ETV Bharat / state

अप्रवासियों ने बढ़ाया खतरा! जानिए किस तरह तेजी से बिहार में बढ़े कोरोना के आंकड़े - कोरोना संक्रमितों की संख्या

8 से 10 मई के बीच शाम सात बजे तक विभिन्न राज्यों से आए 118 प्रवासियाें की जांच की गई. जिसमें अब तक 113 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 113 पॉजटिव में पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, अरवल, गया, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, बेगूसराय के अलावा पटना के प्रवासी हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 10, 2020, 9:04 PM IST

पटना : बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यदि पिछले 48 घंटों में बढ़े आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसा लगता है जैसे प्रवासी ने यहां नया संकट पैदा कर दिया है. एक-एक दिन में 50 से ज्यादा मरीजों का मिलना तो इसी ओर इशारा करता है. आइये आपको आंकड़ों के जरिए बताते हैं कि किस तरह मरीज बढ़ें हैं.

बढ़ते-घटते ग्राफ में बीते मई के दस दिन

तिथि नए मामलेकुल मामले नए जिले
1 मई 41 466 कटिहार (30वां जिला)
2 मई 16 482
3 मई 35 517 शिवहर (31वां जिला)
4 मई 12 529 समस्तीपुर (32वां जिला)
6 मई 6 542
7 मई 6 548 किशनगंज (33वां जिल)
8 मई 29 579 सुपौल, सहरसा, खगड़िया (36 जिले)
9 मई32 611 मुजफ्फरपुर (37वां जिला)
10 मई 52 663

118 प्रवासियों की जांच, 113 पॉजिटिव

8 से 10 मई के बीच शाम सात बजे तक विभिन्न राज्यों से आए 118 प्रवासियाें की जांच की गई. जिसमें अब तक 113 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 113 पॉजटिव में पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, अरवल, गया, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, बेगूसराय के अलावा पटना के प्रवासी हैं.

24 घंटे में कोरोना के नए मामले84
24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए 36
अब कुल कुल मृत्यु 6
अब तक की गई कुल जांच32670
कुल पॉजिटिव पाए गए लोग663

पटना : बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यदि पिछले 48 घंटों में बढ़े आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसा लगता है जैसे प्रवासी ने यहां नया संकट पैदा कर दिया है. एक-एक दिन में 50 से ज्यादा मरीजों का मिलना तो इसी ओर इशारा करता है. आइये आपको आंकड़ों के जरिए बताते हैं कि किस तरह मरीज बढ़ें हैं.

बढ़ते-घटते ग्राफ में बीते मई के दस दिन

तिथि नए मामलेकुल मामले नए जिले
1 मई 41 466 कटिहार (30वां जिला)
2 मई 16 482
3 मई 35 517 शिवहर (31वां जिला)
4 मई 12 529 समस्तीपुर (32वां जिला)
6 मई 6 542
7 मई 6 548 किशनगंज (33वां जिल)
8 मई 29 579 सुपौल, सहरसा, खगड़िया (36 जिले)
9 मई32 611 मुजफ्फरपुर (37वां जिला)
10 मई 52 663

118 प्रवासियों की जांच, 113 पॉजिटिव

8 से 10 मई के बीच शाम सात बजे तक विभिन्न राज्यों से आए 118 प्रवासियाें की जांच की गई. जिसमें अब तक 113 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 113 पॉजटिव में पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, अरवल, गया, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, बेगूसराय के अलावा पटना के प्रवासी हैं.

24 घंटे में कोरोना के नए मामले84
24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए 36
अब कुल कुल मृत्यु 6
अब तक की गई कुल जांच32670
कुल पॉजिटिव पाए गए लोग663
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.