ETV Bharat / state

पटना: बिहटा स्थित केंद्रीय गृह रक्षा वाहिनी के 37 होमगार्ड जवान कोरोना पॉजिटिव, कैंपस को किया गया सील - homeguard personnel in Bihta

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान बिहटा में बिहार अग्निशमन सेवा और होमगार्ड के 37 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर सभी को बिहटा ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रशिक्षण केंद्र में जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:37 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना महामारी लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान बिहटा का है. जहां बुधवार को अग्निशमन सेवा और होमगार्ड के 37 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण में हो रहे लागातार वृद्धि को देखते हुए बिहार में दोबारा लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके बावजूद संक्रमण में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिल रही है.

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान बिहटा में बिहार अग्निशमन सेवा और होमगार्ड के 37 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर सभी को बिहटा ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रशिक्षण केंद्र में जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है. साथ ही कैंप को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है.

पटना
बिहटा स्थित केंद्रीय गृह रक्षा वाहिनी

ईएसआई अस्पताल में बने आइसोलेशन केंद्र
जानकारी के मुताबिक सभी संक्रमित जवान पटना के लोदीपुर बैरक से बिहटा के आनंदपुर होम गार्ड प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में लाए गए थे. इनमें से एक जवान का जांच के लिए रेंडम सैंपल लिया गया था. वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आए सभी जवानों की जांच कराई गई. जिसमें बाकी सभी जवान भी जांच रिपोर्ट में पॉजीटिव पाए गए. मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी लोगों को बिहटा स्थित ईएसआई अस्पताल में बने आइसोलेशन केंद्र भेजा गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकारी निर्देशों का किया जा रहा अनुपालन
मामले की पुष्टि करते हुए बिहार होमगार्ड के कमांडेंट जयकांत कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्ड हेड क्वार्टर और फायर हेड क्वार्टर के 37 जवान संक्रमित पाए गए हैं. इनको होम क्वारंटीन के लिए पटना से यहां भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद सभी जवानों को बिहटा के ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है. साथ ही कैंप में बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लगा कर पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है.

पटना: बिहार में कोरोना महामारी लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान बिहटा का है. जहां बुधवार को अग्निशमन सेवा और होमगार्ड के 37 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण में हो रहे लागातार वृद्धि को देखते हुए बिहार में दोबारा लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके बावजूद संक्रमण में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिल रही है.

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान बिहटा में बिहार अग्निशमन सेवा और होमगार्ड के 37 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर सभी को बिहटा ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रशिक्षण केंद्र में जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है. साथ ही कैंप को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है.

पटना
बिहटा स्थित केंद्रीय गृह रक्षा वाहिनी

ईएसआई अस्पताल में बने आइसोलेशन केंद्र
जानकारी के मुताबिक सभी संक्रमित जवान पटना के लोदीपुर बैरक से बिहटा के आनंदपुर होम गार्ड प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में लाए गए थे. इनमें से एक जवान का जांच के लिए रेंडम सैंपल लिया गया था. वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आए सभी जवानों की जांच कराई गई. जिसमें बाकी सभी जवान भी जांच रिपोर्ट में पॉजीटिव पाए गए. मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी लोगों को बिहटा स्थित ईएसआई अस्पताल में बने आइसोलेशन केंद्र भेजा गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकारी निर्देशों का किया जा रहा अनुपालन
मामले की पुष्टि करते हुए बिहार होमगार्ड के कमांडेंट जयकांत कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्ड हेड क्वार्टर और फायर हेड क्वार्टर के 37 जवान संक्रमित पाए गए हैं. इनको होम क्वारंटीन के लिए पटना से यहां भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद सभी जवानों को बिहटा के ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है. साथ ही कैंप में बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लगा कर पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.