ETV Bharat / state

मुंगेर: कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

मुंगेर के तारापुर अनुमंडल अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. अस्पताल में तैनात एएनएम ने कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों डॉक्टरों की निगरानी में हैं. देखें रिपोर्ट-

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:21 AM IST

Updated : May 6, 2021, 1:39 PM IST

मुंगेर: मुश्किल घड़ी में एक सूकून देने वाली खबर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर तारापुर अनुमंडल अस्पताल से सामने आयी है. अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है. महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. खासबात यह है कि प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

कोरोना जांच में प्रसूता पायी गयी संक्रमित
दरअसल, लखनपुर गांव की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में कोरोना जांच में वह संक्रमित पायी गई. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक ने सदर अस्पताल के अधिकारियों को दी. अधिकारियों से दिशा निर्देश मिलने के बाद तारापुर अनुमंडल अस्पताल में एक लेबर रूम तैयार किया गया. इसके बाद सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष की प्रभारी एएनएम अनीता कुमारी और रेणु भारती ने पीपीई किट पहनकर अन्य जांच के बाद महिला का सामान्य तरीके से प्रसव कराया.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: आधी रात महिला ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, चालान काटने पर बोली- 'हेलमेट को लात मारो, कोरोना पर बात करो'

सफल प्रसव से बेहद खुश- एएनएम
वहीं, प्रसव कराने के बाद एएनएम अनीता कुमारी ने बताया कि महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. अभी मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने आगे कहा दोनों की बेहतर देखभाल की जा रही है. अपनी इस उपलब्धी पर एएनएम ने कहा कि वे सफल प्रसव से बेहद खुश हैं. साथ ही आगे भी इसी तरह से अन्य केसों को हैंडल करतीं रहेंगी.

'संक्रमित का प्रसव हर हाल में होना चाहिए. कोरोना पॉजिटिव पहचान होने के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पूरी सतर्कता और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. जो काबिले तारीफ है'- डॉक्टर बीएन सिंह, अनुमंडल अस्पताल प्रभारी, तारापुर

मुंगेर: मुश्किल घड़ी में एक सूकून देने वाली खबर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर तारापुर अनुमंडल अस्पताल से सामने आयी है. अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है. महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. खासबात यह है कि प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

कोरोना जांच में प्रसूता पायी गयी संक्रमित
दरअसल, लखनपुर गांव की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में कोरोना जांच में वह संक्रमित पायी गई. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक ने सदर अस्पताल के अधिकारियों को दी. अधिकारियों से दिशा निर्देश मिलने के बाद तारापुर अनुमंडल अस्पताल में एक लेबर रूम तैयार किया गया. इसके बाद सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष की प्रभारी एएनएम अनीता कुमारी और रेणु भारती ने पीपीई किट पहनकर अन्य जांच के बाद महिला का सामान्य तरीके से प्रसव कराया.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: आधी रात महिला ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, चालान काटने पर बोली- 'हेलमेट को लात मारो, कोरोना पर बात करो'

सफल प्रसव से बेहद खुश- एएनएम
वहीं, प्रसव कराने के बाद एएनएम अनीता कुमारी ने बताया कि महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. अभी मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने आगे कहा दोनों की बेहतर देखभाल की जा रही है. अपनी इस उपलब्धी पर एएनएम ने कहा कि वे सफल प्रसव से बेहद खुश हैं. साथ ही आगे भी इसी तरह से अन्य केसों को हैंडल करतीं रहेंगी.

'संक्रमित का प्रसव हर हाल में होना चाहिए. कोरोना पॉजिटिव पहचान होने के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पूरी सतर्कता और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. जो काबिले तारीफ है'- डॉक्टर बीएन सिंह, अनुमंडल अस्पताल प्रभारी, तारापुर

Last Updated : May 6, 2021, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.