ETV Bharat / state

पटना: कोरोना संक्रमित मरीजों को किया गया होम आइसोलेट, नियमों का पालन नहीं करने पर FIR दर्ज

बाढ़ अनुमंडल में गुरुवार को 86 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, होम आइसोलेशन के दौरान नियमों का पालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की चेतावनी दी गई है.

Corona infected patients were home isolated in Patna
Corona infected patients were home isolated in Patna
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:28 PM IST

पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में एक कोरोना संक्रमित मरीज को होम आइसोलेट किया गया, लेकिन वो मोहल्ले में इधर-उधर घूम रहा था. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करवा दिया. वहीं, नियमों का पालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की चेतावनी दी.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को उसके घर में ही आइसोलेट किया जाता है. इलाज के दौरान 10 दिनों के बाद भी उसमें अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाता है. इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग अगर नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

बड़ी संख्या में पाए गए कोरोना संक्रमित
बताया जा रहा है कि बाढ़ अनुमंडल में गुरुवार को 161 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. इस एरिया में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में एक कोरोना संक्रमित मरीज को होम आइसोलेट किया गया, लेकिन वो मोहल्ले में इधर-उधर घूम रहा था. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करवा दिया. वहीं, नियमों का पालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की चेतावनी दी.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को उसके घर में ही आइसोलेट किया जाता है. इलाज के दौरान 10 दिनों के बाद भी उसमें अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाता है. इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग अगर नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

बड़ी संख्या में पाए गए कोरोना संक्रमित
बताया जा रहा है कि बाढ़ अनुमंडल में गुरुवार को 161 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. इस एरिया में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.