पटनाः भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन पर भी कोरोना का असर दिख रहा है. लॉकडाउन और संक्रमण के खतरे की वजह से भाइयों की कलाई सूनी दिख रही है. इसका असर बाजार पर भी दिखा. राजधानी में राखी की दुकानों पर रौनक नहीं रही. बहनें भीड़भाड़ से बचने के लिए ऐहतियातन ऑनलाइन ही राखी मंगवाई.
दुकानों में बच गई राखियां
राखी दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोग दुकान पर नहीं आ रहे हैं. ऑनलाइन साइट से राखी बुक कराई जा रही है. वहां से राखी सीधा घर पहुंच जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साथ करीब 60 हजार की बिक्री हुई थी. वहीं, इस साल 10 से 15 हजार तक की ही बिक्री हो सकी.
दुकानदार संजय यादव ने बताया कि ने लोगों को कोरोना का डर सता रहा है. बिक्री कम होने की एक वजह लॉकडाउन भी है. हालांकि 1 अगस्त से लॉकडाउन में ढील के बाद दुकानदारी होने लगी थी. फिर भी पिछले बार जैसी बिक्री नहीं हुई. बहुत सारी राखियां बच गई है.
पटना में पिछले साल से कम हुआ कारोबार
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स केबीआर अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि साल 2019 में राखी को लेकर पटना में लगभग 25 करोड़ का कारोबार हुआ था. जो कि इस बार 10 करोड़ के आसपास सिमटने का अनुमान है.