ETV Bharat / state

कोरोना प्रकोपः रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात पर रोक, मायूस लौटी मीसा

कोरोना को खौफ देखते हुए रिम्स में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने वालों पर रोक लगा दी गई. शनिवार को बड़ी संख्या में लोग उनसे मुलाकात करने पहुंचते हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:59 PM IST

रांची/ पटना: झारखंड में कोरोना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सुरक्षा के लिहाज से सभी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब रिम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. शनिवार का दिन लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है.

इसको लेकर लालू यादव के कई प्रशंसक रिमस्टरिंग वार्ड में मुलाकात करने पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 19 मार्च से अगले आदेश तक मुलाकातियों के मुलाकात को कैंसिल कर दिया है, जिससे कई प्रशंसकों को मायूस लौटना पड़ा. इसमें उनकी बेटी मीसा भारती भी शामिल हैं.

पटना
जारी सूचना

कोरोना को लेकर अलर्ट

सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है. फिलहाल अगले आदेश तक लालू यादव से किसी मुलाकातियों को मुलाकात करने नहीं दिया जाएगा.

लोगों को लौटना पड़ा मायूस

वहीं, इस शनिवार भी लालू यादव से कई लोग मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कारागृह एवं आपदा प्रबंधन द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद मायूस लौटना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती भी अपने पिता से मिलने के लिए रांची आई हुई थी.

पटना
मायूस लौटे प्रशंसक

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें

मीसा भारती भी नहीं मिल सकीं

प्रशासन के आदेश के बाद मीसा भारती भी लालू यादव से मुलाकात नहीं कर सकीं, जिस कारण वो पेइंग वार्ड नहीं पहुंची. लालू यादव से मिलने उनके कई प्रशंसक रिम्स पहुंचे थे. जिसमें खगड़िया के अलौली विधायक चंदन कुमार को भी मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.

रांची/ पटना: झारखंड में कोरोना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सुरक्षा के लिहाज से सभी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब रिम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. शनिवार का दिन लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है.

इसको लेकर लालू यादव के कई प्रशंसक रिमस्टरिंग वार्ड में मुलाकात करने पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 19 मार्च से अगले आदेश तक मुलाकातियों के मुलाकात को कैंसिल कर दिया है, जिससे कई प्रशंसकों को मायूस लौटना पड़ा. इसमें उनकी बेटी मीसा भारती भी शामिल हैं.

पटना
जारी सूचना

कोरोना को लेकर अलर्ट

सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है. फिलहाल अगले आदेश तक लालू यादव से किसी मुलाकातियों को मुलाकात करने नहीं दिया जाएगा.

लोगों को लौटना पड़ा मायूस

वहीं, इस शनिवार भी लालू यादव से कई लोग मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कारागृह एवं आपदा प्रबंधन द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद मायूस लौटना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती भी अपने पिता से मिलने के लिए रांची आई हुई थी.

पटना
मायूस लौटे प्रशंसक

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें

मीसा भारती भी नहीं मिल सकीं

प्रशासन के आदेश के बाद मीसा भारती भी लालू यादव से मुलाकात नहीं कर सकीं, जिस कारण वो पेइंग वार्ड नहीं पहुंची. लालू यादव से मिलने उनके कई प्रशंसक रिम्स पहुंचे थे. जिसमें खगड़िया के अलौली विधायक चंदन कुमार को भी मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.