पटना: बिहार में कोरोना के रफ्तार (Corona Infection) पर ब्रेक लगनी शुरू हो गई है. पिछले कई दिनों से आंकड़ा हजार के आसपास देखने को मिल रहा है. बता दें कि राजधानी पटना में हालात भयावह थे.
लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे काबू में आ रही है. पटना में एक्टिव केस की संख्या महज 747 रह गई है. वहीं कंकड़बाग इलाके में अब भी संक्रमण सबसे अधिक है.
इसे भी पढ़ें: पटना के IGIMS में 5 मरीजों की हुई मौत, 1 मरीज था कोरोना संक्रमित
कोरोना के रफ्तार में आई कमी
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. अब धीरे-धीरे पटना में हालात सामान्य हो रहे हैं. जिले के 22 प्रखंडों में फिलहाल एक्टिव केस का ग्राफ 50 से नीचे आ गया है. सदर में जहां 547 सक्रिय मरीज हैं. वहीं फुलवारीशरीफ में 71 संक्रमित मरीज हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार जेल प्रशासन का बड़ा फैसला: अब ट्रूनेट के माध्यम से होगी नए कैदियों की कोरोना जांच
रविवार को मिले मात्र 122 मरीज
रविवार को पटना में मात्र 122 संक्रमित मरीज मिले थे. पटना में संक्रमण की रफ्तार ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन अब राजधानी में भी संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. कंकड़बाग इलाके को अगर छोड़ दें तो ज्यादातर इलाकों में 50 से कम सक्रिय मरीज हैं.
जानिए एक्टिव मरीजों की संख्या
कंकड़बाग में जहां 63 सक्रिय मरीज है वहीं शास्त्री नगर में 48, राजीव नगर में 40, अगम कुआं में 35, गर्दनीबाग में 33, रूपसपुर में 33, पत्रकार नगर में 31, बीघा में 27, कदम कुआं में 26, पाटलिपुत्र में 24, रामकृष्ण नगर में 24, आलमगंज में 21, एसके पुरी में 21, बेउर में 20, और सुल्तानगंज में 20 सक्रिय मरीज हैं.