पटना: पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने पटना जंक्शन पर दर्जनों कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुलियों के सामने दानापुर डीआरएम से कुली सेवा फिर से बहाल करने की अपील की. जिसके बाद फोन के माध्यम से दानापुर डीआरएम ने कुली सेवा शुरू करने कहा आदेश दिया गया. सेवा शुरू होने की खबर मिलते ही कुलियों में काफी खुशी देखी गई.
दरअसल, लॉकडाउन में कुली सेवा बंद होने से कुलियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी. जिसको लेकर कुलियों ने सांसद रामकृपाल यादव से काम फिर से शुरू करने की गुहार लगाई. इसके बाद खुद सांसद कुलियों के बीच बैठकर दानापुर डीआरएम से इस बाबत गुहार लगाई. जिसके बाद दानापुर डीआरएम ने बताया कि कुली सेवा फिर से शुरू होने के आदेश जारी कर दिया गया है.
कुलियों ने दी जानकारी
कुली मुंशी यादव ने बताया कि हम लोगों की स्थिति काफी खराब हो गई थी. जिसको लेकर हम लोग बड़ी उम्मीद के साथ रामकृपाल यादव के पास पहुंचे थे. मुंशी यादव ने कहा कि उन्होंने हम लोगों की अपील सुनी और सेवा फिर से बहाल करवाया. वहीं, अन्य कुली मुन्ना पासवान ने बताया कि हम लोगों को जैसे ही पता चला कि रामकृपाल यादव पटना पहुंचे हैं. कुछ कुली उनसे मिलने स्टेशन पहुंच कर उन्हें अपनी समस्या सुनाई. उन्होंने कहा कि इसके बाद तुरंत दानापुर डीआरएम ने फोन के माध्यम से कुली का काम फिर से शुरू करवाया. हालांकि इस दौरान कुलियों को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहने की बात कही गई है.
सांसद की रेल मंत्री से अपील
बता दें कि लॉकडाउन में परेशान कुलियों ने सांसद रामकृपाल यादव से कुली सेवा फिर से शुरू करने की अपील की थी. इसके बाद सांसद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के सामने कुलियों की समस्या रखी. उन्होंने रेल मंत्री से अपील की थी कि कुलियों की सेवा फिर से शुरू कर दी जाए. ताकि इनकी जिन्दगी फिर से पटरी पर लौट सके.