पटना: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर पटना के मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. लोगों को तंबाकू उत्पादों के सेवन के खिलाफ जागरूक किया गया और बताया गया कि किस प्रकार तंबाकू का सेवन करना व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ अमित कुमार ने बताया कि तंबाकू उत्पादों का सेवन मौत का कारण भी बन सकता है. तंबाकू का सेवन शरीर में तरह-तरह की बीमारियों को जन्म देता है. सिगरेट, खैनी, गुटखा आदि के लगातार सेवन से शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है.
ये भी पढ़ें: Gaya News: अब काली हल्दी उपजा रहे गया के किसान.. इसमें है एंटी कैंसर गुण, कई बीमारियों का है रामबाण
80 फीसदी माउथ कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू सेवन: डॉ. अमित कुमार ने बताया कि तम्बाकू का सेवन करने से मुंह के साथ ही खाने की नली, गला, फेफड़ा, आंत, लीवर, ब्लड आदि के कैंसर सहित कई जानलेवा बीमारियां होती है. मुंह के कैंसर के केस में तो करीब 80 प्रतिशत मरीजों में तंबाकू ही इसका कारण है. यह कई रिसर्च में भी सामने आ चुका है. उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं तम्बाकू हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कम कर देता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से शरीर में विभिन्न प्रकार के बीमारियों का खतरा भी कई गुणा बढ़ जाता है.
तंबाकू से आसपास के लोगों पर भी बुरा असर: कैंसर रोग विशेषज्ञ अमित कुमार ने कहा कि कोरोना काल में ऐसा देखा गया कि तंबाकू और इसके अन्य उत्पादों मसलन सिगरेट आदि के सेवन करने वाले लोग कोरोना से जल्दी हार रहे थे. बीमार होने पर सीवियरिटी भी इनमें अधिक देखने को मिली. उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन करने वाले लोगों के परिवार भी इससे प्रभावित होते हैं.
"स्मोकिंग करने से निकलने वाला जहरीला धुआं बच्चों और महिलाओं सहित परिवार के उनलोगों को भी नुकसान पहुंचाता है, जो सीधे तौर पर इसका सेवन नहीं करते है. इसलिए अगर खुद से और अपने परिवार से प्रेम करते हैं तो तंबाकू का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए"- डॉ. अमित कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ