पटना: बीजेपी ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, साथ ही पश्चिम बंगाल की सरकार पर भी निशाना साधा गया. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार बंगाल में साजिश के तहत अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को खत्म करने की साजिश की जा रही है. बंगाल में 81 अतिपिछड़ी जातियों की लिस्टिंग में 73 केवल अल्पसंख्यक समाज (मुस्लिम समुदाय) है.
पढ़ें- कांग्रेस ने ओबीसी का अपमान किया, बीजेपी ने इस समुदाय से देश को पहला पीएम दिया: शाह
बोले संजय जायसवाल- 'OBC आरक्षण समाप्त करने की कोशिश': संजय जायसवाल ने कहा कि बंगाल में हिन्दू अतिपिछड़ा समाज को अधिकार से वंचित किया जा रहा. नीतीश कुमार पिछड़े और अतिपिछड़े को उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं. बिहार में अल्पसंख्यक समाज के लोगो को साजिश के तहत अतिपिछड़े समाज में शामिल कर दिया गया है. हिन्दुओं के अधिकार को मुस्लिम में बांट दिया है.
"पिछड़ों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्याय किया. अल्पसंख्यकों को अति पिछड़ा में शामिल कराकर आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है. नीतीश कुमार ने कृषि आय को सैलरी आय में जोड़ दिया है जिसके कारण पिछड़ों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा."-संजय जायसवाल, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सह सांसद
जेडीयू ने दिया ये जवाब: बीजेपी के इन आरोपों पर जेडीयू ने पटलवार किया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा बीजेपी के लोग क्या कर रहे हैं यह तो बताना चाहिए. देश और प्रदेश में उनकी सरकार क्या कर रही है. हम लोगों पर उंगली उठाने से पहले इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए. जब भी हमारे नेता के हाथ में सरकार की बागडोर रही है अति पिछड़ा sc-st अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग के लिए काम हुआ है, इतिहास गवाह है.
"आज बिहार में महागठबंधन की सरकार है. हम लोग सब मिलकर सब के विकास और सम्मान की बात करते हैं. हमारी बात छोड़ें उनके सुपर बॉस जो बैठे हुए हैं, 9 साल में गरीबों और किसानों के लिए क्या काम किए हैं, बताएं. हम लोग जो काम कर रहे हैं दुनिया देख रही है. जब देश की जनता उनसे विकास और काम की बात जानना चाहती है तो केवल हिंदू मुस्लिम करते हैं लेकिन 2024 में बिहार में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,बिहार
दरभंगा एम्स पर बीजेपी ने कही ये बात: वहीं संजय जायसवाल ने दरभंगा एम्स को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि नीतीश कुमार जान बूझकर दरभंगा में एम्स नहीं बनने दे रहे हैं. इसको लेकर ही लो लैंड जमीन दिया गया. क्या कुछ किया जा रहा है जनता देख रही है. मुख्यमंत्री जी को लग रहा है दरभंगा में एम्स बन जाएगा तो श्रेय प्रधानमंत्री को जाएगा.इसीलिए इस तरह की साजिश की जा रही है.
"मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि बिहार आगे बढ़े और बिहार की जनता को एम्स का फायदा मिले. यही कारण है कि दरभंगा एम्स को बनने में तरह तरह की बातें की जाती हैं, जो ठीक नहीं है."- संजय जायसवाल, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सह सांसद