ETV Bharat / state

SAKSHAM 2023: 'सौर ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा नहीं बल्कि मूल ऊर्जा है'.. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) ने जन जागरूकता और ऊर्जा संरक्षण स्थिरता के लिए 'सक्षम 2023' अभियान शुरू की. यह अभियान 24 अप्रैल 2023 से 08 मई 2023 तक टैगलाइन "ऊर्जा संरक्षण की ओर" के साथ जारी रहेगा. इस मौके पर राज्यपाल ने गोवा विधान सभाध्यक्ष के रूप में विधान सभा को पेपरलेस बनाने संबंधी अपने प्रयोग एवं उसके अनुभव को साझा किया. पढ़ें, विस्तार से.

SAKSHAM 2023
SAKSHAM 2023
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:28 PM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 15 दिवसीय संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम 2023) का उद्घाटन अधिवेशन भवन पटना में (Conservation Efficiency Festival at Patna) किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें ऊर्जा के संरक्षण एवं संवर्धन की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस मौके पर ऊर्जा संरक्षण के उपाय की जानकारी दी गयी.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: कुलपतियों के साथ राज्यपाल की बैठक, तय समय में परीक्षाओं के आयोजन और परीक्षाफल प्रकाशन का निर्देश

"हमें ऊर्जा के संरक्षण एवं संवर्धन की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. सौर ऊर्जा वैकल्पिक ऊर्जा नहीं, बल्कि मूल ऊर्जा है. इसे प्रकृति ने हमें दिया है, जिसका अधिकाधिक उपयोग किया जाना चाहिए. ऊर्जा संरक्षण हेतु पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है. इसके लिए जन-जागरूकता जरूरी है"- राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

पर्यावरण संरक्षण आवश्यकः राज्यपाल ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण हेतु पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है. इस मौके पर उन्होंने गोवा विधान सभाध्यक्ष के रूप में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से वहां कि विधान सभा को पेपरलेस बनाने संबंधी अपने प्रयोग एवं उसके अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के 12 दिनों का सत्र बिना कागज के संचालित किया गया. इस तरह से 1298 पेड़ों को कटने से बचाया जा सका.

ये रहे उपस्थितः इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. के कार्यकारी निदेशक एवं तेल उद्योग, बिहार के राज्य स्तरीय समन्वयक संजीव कुमार चौधरी, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के राज्य प्रमुख अमित मित्तल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह, गेल के उप महाप्रबंधक मो. गयूर जाहिरी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे. ऊर्जा संरक्षण के महत्व राज्यपाल के अनुभव को सुना.

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 15 दिवसीय संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम 2023) का उद्घाटन अधिवेशन भवन पटना में (Conservation Efficiency Festival at Patna) किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें ऊर्जा के संरक्षण एवं संवर्धन की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस मौके पर ऊर्जा संरक्षण के उपाय की जानकारी दी गयी.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: कुलपतियों के साथ राज्यपाल की बैठक, तय समय में परीक्षाओं के आयोजन और परीक्षाफल प्रकाशन का निर्देश

"हमें ऊर्जा के संरक्षण एवं संवर्धन की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. सौर ऊर्जा वैकल्पिक ऊर्जा नहीं, बल्कि मूल ऊर्जा है. इसे प्रकृति ने हमें दिया है, जिसका अधिकाधिक उपयोग किया जाना चाहिए. ऊर्जा संरक्षण हेतु पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है. इसके लिए जन-जागरूकता जरूरी है"- राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

पर्यावरण संरक्षण आवश्यकः राज्यपाल ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण हेतु पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है. इस मौके पर उन्होंने गोवा विधान सभाध्यक्ष के रूप में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से वहां कि विधान सभा को पेपरलेस बनाने संबंधी अपने प्रयोग एवं उसके अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के 12 दिनों का सत्र बिना कागज के संचालित किया गया. इस तरह से 1298 पेड़ों को कटने से बचाया जा सका.

ये रहे उपस्थितः इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. के कार्यकारी निदेशक एवं तेल उद्योग, बिहार के राज्य स्तरीय समन्वयक संजीव कुमार चौधरी, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के राज्य प्रमुख अमित मित्तल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह, गेल के उप महाप्रबंधक मो. गयूर जाहिरी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे. ऊर्जा संरक्षण के महत्व राज्यपाल के अनुभव को सुना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.