पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की दो सीटों पर उपचुनाव (By-Election) होने वाला है. राजद (RJD) ने दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इन दो सीटों में से एक सीट कांग्रेस (Congress) का रहा है लेकिन दोनों पर राजद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: NDA ने झोंकी ताकत, एकजुटता के बल पर किया जीत का दावा
इस संबंध में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि पता नहीं किस तरह से सीट की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके के हालात हैं, ऐसे में कांग्रेस भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा करेगी. उन्होंने कहा कि आलाकमान का जो भी आदेश आएगा, उसी के आधार पर हम लोग दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि महागठबंधन घटक दल के सभी लोगों के निर्णय के बाद ही यह घोषणा की गई है तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी बात आलाकमान से भी होती है लेकिन उन्होंने इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया है. वर्तमान परिस्थितियों को देखें तो कांग्रेस भी अब दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने की तैयारी कर रही है.
अजीत शर्मा का साफ-साफ कहना है कि कुशेश्वरस्थान का सीट कांग्रेस का था और जब वह सीट हम लोगों को नहीं दिया गया तब हम लोग यह सोच रहे हैं कि दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार को उतारा जाए. दोनों सीटों पर कौन उम्मीदवार होंगे और कब इसकी घोषणा होगी, इसको लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा. लेकिन इतना उन्होंने जरूर कहा कि हम लोग भी दोनों सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा जल्द करेंगे.
ये भी पढ़ें:सर, भ्रष्टाचार उजागर किया तो मुखिया ने SC-ST मामले में फंसा दिया... हमारी रक्षा करें