ETV Bharat / state

संविदा कर्मियों की मांग पूरी करे सरकार, नहीं तो बिहार में मचेगा हाहाकार- कांग्रेस - congress spokesperson rajesh rathore

संविदा कर्मी लगातार स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजेश राठौर ने साफ शब्दों में कहा कि सीएम संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा करें, नहीं तो बिहार में हाहाकार मच जाएगा.

congress spokesperson attacked nitish kumar
congress spokesperson attacked nitish kumar
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:42 PM IST

पटना: राज्य में ग्रामीण इलाकों के लिए संविदा पर डॉक्टरों की बहाली का निर्णय मंगलवार को हुए कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. नीतीश सरकार में अधिकांश भर्तियां संविदा पर ही हुई हैं. अब संविदा कर्मी समान काम समान वेतन सहित कई मांगों के लिए सरकार का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कैमूर: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर किया कार्य

संविदा कर्मियों को विपक्ष का साथ
संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर विपक्षी पार्टियां भी सरकार को घेरने में जुटी हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बयान जारी कर संविदा कर्मियों के पक्ष में कांग्रेस पार्टी को बताया.

'पिछले 16 वर्षों के शासन काल में नीतीश कुमार ने स्थायी नियुक्ति नहीं की है. जो भी नियुक्तियां उन्होंने की है वह संविदा पर ही की गई है. लेकिन जब संविदा कर्मियों को काम के बदले उनके हक का पैसा देने की बात आती है, तो सरकार आनाकानी शुरु कर देती है. कांग्रेस संविदा बहाली के पक्ष में नहीं है.'- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

सभी विभाग में संविदाकर्मी ही संभाल रहे काम
बता दें कि बिहार में कई सालों से नियमित बहाली की प्रक्रिया लगभग ठप पड़ी है. बिहार में धड़ल्ले से पिछले करीब 10 साल से संविदा पर नौकरी की व्यवस्था चल रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग से लेकर जल संसाधन और सरकार के लगभग सभी विभागों में भी संविदाकर्मी ही सारा काम संभाल रहे हैं. लेकिन इन संविदा कर्मियों की सेवा शर्तें और उन्हें नियमित करने का मामला लंबित पड़ा है. 2020 के अगस्त महीने में संविदा कर्मियों पर गठित हाई लेवल कमिटी की रिपोर्ट भी सरकार को मिल चुकी है. सरकार ने सभी विभागों से संविदा कर्मियों की पूरी लिस्ट मांगी थी. उसके बावजूद आज तक इन लोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया.

पटना: राज्य में ग्रामीण इलाकों के लिए संविदा पर डॉक्टरों की बहाली का निर्णय मंगलवार को हुए कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. नीतीश सरकार में अधिकांश भर्तियां संविदा पर ही हुई हैं. अब संविदा कर्मी समान काम समान वेतन सहित कई मांगों के लिए सरकार का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कैमूर: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर किया कार्य

संविदा कर्मियों को विपक्ष का साथ
संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर विपक्षी पार्टियां भी सरकार को घेरने में जुटी हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बयान जारी कर संविदा कर्मियों के पक्ष में कांग्रेस पार्टी को बताया.

'पिछले 16 वर्षों के शासन काल में नीतीश कुमार ने स्थायी नियुक्ति नहीं की है. जो भी नियुक्तियां उन्होंने की है वह संविदा पर ही की गई है. लेकिन जब संविदा कर्मियों को काम के बदले उनके हक का पैसा देने की बात आती है, तो सरकार आनाकानी शुरु कर देती है. कांग्रेस संविदा बहाली के पक्ष में नहीं है.'- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

सभी विभाग में संविदाकर्मी ही संभाल रहे काम
बता दें कि बिहार में कई सालों से नियमित बहाली की प्रक्रिया लगभग ठप पड़ी है. बिहार में धड़ल्ले से पिछले करीब 10 साल से संविदा पर नौकरी की व्यवस्था चल रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग से लेकर जल संसाधन और सरकार के लगभग सभी विभागों में भी संविदाकर्मी ही सारा काम संभाल रहे हैं. लेकिन इन संविदा कर्मियों की सेवा शर्तें और उन्हें नियमित करने का मामला लंबित पड़ा है. 2020 के अगस्त महीने में संविदा कर्मियों पर गठित हाई लेवल कमिटी की रिपोर्ट भी सरकार को मिल चुकी है. सरकार ने सभी विभागों से संविदा कर्मियों की पूरी लिस्ट मांगी थी. उसके बावजूद आज तक इन लोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.