पटनाः पटना विधानसभा में बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार ने अपना पक्ष रखा. लेकिन विपक्ष के विधायकों का कहना है कि पक्ष रखने से ज्यादा जरूरी बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाना है. बाढ़ को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहा है. वहीं, सत्ता पक्ष भी यह कहने से गुरेज नहीं कर रही है कि विपक्ष पहले ये बताए कि उसके राज में क्या हुआ.
मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के विधायक अजित शर्मा ने कहा कि जो सत्ता पक्ष विपक्ष पर घोटालों के आरोप लगा रहा है. उनसे कहना चाहता हूं कि पीछे मुड़कर चलने वाले हमेशा ठोकर खाते हैं. आज की जो स्थिति है उस पर बात की जाए.
सत्ता पक्ष पर लापरवाही का आरोप
आपको बता दें कि जदयू विधायक ने कहा था कि जिन्होंने बाढ़ घोटाला किया हो वो हम पर क्या आरोप लगाएंगे. हमारी सरकार लोगों की मदद करने में विश्वास रखती है और हम लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. जहां एक तरफ विपक्ष सत्ता पक्ष पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है. वहीं, बाढ़ पीड़ित मदद के इंतजार में बैठे हैं.
बचाव और राहत कार्य तेज करने का निर्देश
मालूम हो कि सूबे में आई विनाशकारी बाढ़ को लेकर सीएम नीतीश ने आज सदन में सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कोसी नदी के जलस्तर में पिछले 15 सालों का सबसे ज्यादा जलस्तर देखने को मिला है. नेपाल में अचानक हुई भारी बारिश से फ्लैश फ्लड जैसे हालात बने हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बचाव और राहत कार्य तेज करने का निर्देश दे दिए गए है.