पटना: निजी चैनल के मालिक के वायरल चैट मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस नेता ने देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और सेना प्रमुखों पर सवाल खड़ा कर दिया है. राहुल गांधी के सवाल खड़ा करने के बाद अब बिहार में भी विपक्षी दल इस मामले पर सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष पर तार किशोर का तीखा हमला- 'तेजस्वी को हुआ एग्जिट पोल सिंड्रोम'
'देश में बालाकोट जैसी बड़ी घटना हुई. उसके बाद जिस तरह से भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया. आखिरकार यह सारी जानकारियां किसी चैनल के पास कैसे पहुंच गई. इन जानकारियों को किसी से भी साझा करना देश के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है. इस पूरे मामले में देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, जिन लोगों के पास इसकी जानकारी थी, उनकी पूरी जांच होनी चाहिए कि आखिरकार किसी न्यूज चैनल के पास यह जानकारी कैसे पहुंच गई. जानकारी देने वाले और चैनल के संपादक को कार्रवाई के तहत जेल भेजना चाहिए.'- विजय प्रकाश, राजद नेता
वायरल चैट को लेकर हंगामा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी राहुल गांधी के सवाल को सार्थक बताया. उन्होंने कहा कि देश हित में इसकी जांच बेहद जरूरी है. सरकार मौन को तोड़कर सभी दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजें, जिन्होंने इसे महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचना को साझा किया.