पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर कांग्रेस सांसद ने तंज कसा है. जिसमें उन्होंने कहा था कि कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी के किसी भी नेता से बात नहीं हुई है. पहले कैबिनेट विस्तार तो समय से ही हो जाता था. कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए छोड़ देना चाहिए.
"हमलोग शुरू से कहते रहे हैं कि बीजेपी उन्हें चैन से सरकार नहीं चलाने देगी. शपथ ग्रहण से पहले भी सोचना चाहिए था. जो हालात बिहार में है, उसमें सरकार चल नहीं रही है और कोई कामकाज भी नहीं हो रहा है. बीजेपी उन्हें तंग तवाह करने में लगी है. मुख्यमंत्री को एनडीए पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए. उनके लिए इसी में भलाई है. क्योंकि इसबार बीजेपी उन्हें सरकार नहीं चलाने देगी. उन्हें चैन से नहीं रहने देगी. "- अखिलेश सिंह, कांग्रेस सांसद
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर फिर दिखा कोहरे का कहर, देर से पहुंचे कई विमान
काम नहीं करने दे रही बीजेपी
वैसे जब उनसे पूछा गया कि क्या वो नीतीश कुमार का साथ देंगे, इस सवाल पर वो चुप्पी साधते नजर आए. लेकिन बार-बार ये कहते जरूर नजर आए कि मुख्यमंत्री को बीजेपी काम नहीं करने दे रही है.