पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में स्थित तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) हनुमंत कथा का वाचन कर रहे हैं. हनुमंत कथा कार्यक्रम का आज पांचवा दिन है. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कथा श्रवण करने के लिए पहुंची हुई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर प्रदेश की राजनीति भी तेज है. बाबा ने अपने कथा के दौरान कहा था कि, अगर बिहार की 5 करोड़ जनता अपने घरों पर भगवा झंडा फहरा दे तो बिहार से हिंदू राष्ट्र निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: साईं बाबा पर बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 'गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता'
धीरेंद्र शास्त्री पर महागठबंधन का हमला: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान के बाद से महागठबंधन के नेता लगातार बीजेपी और धीरेंद्र शास्त्री पर बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि यह जो बागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं वह भगोड़े किस्म के बाबा हैं. 2 दिन तक प्रवचन नहीं दे पाए हैं और यह हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की बात करते हैं.
"हमारा देश सभी धर्मों का सम्मान करने वाला देश है. हमारे देश की खूबसूरती रही है कि हम शुरू से ही किसी एक धर्म को लेकर नहीं चलते, बल्कि सभी धर्मों को स्नेह देते हैं. मान सम्मान देते हैं. अभी वह बहुत बच्चे हैं. धीरेंद्र शास्त्री को अभी हमारे देश का इतिहास पढ़ने की आवश्यकता है."- प्रतिमा कुमार, कांग्रेस विधायक
सभी धर्मों का सम्मान करते हैं बिहार के लोग: धीरेंद्र शास्त्री के बिहार से हिंदू राष्ट्र की शुरुआत करने की बात पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, हमारे बिहार की जो जनता है. वह सभी धर्मों को मान सम्मान देती है और अपने अपने धर्म के अनुसार आस्था पर विश्वास रखती है. जिसको इस पर भरोसा है उसमें, उनका पूजा पाठ करते हैं.
'धर्मगुरुओं को संविधान से ऊपर नहीं समझना चाहिए' : धीरेंद्र शास्त्री के 5 करोड़ लोगों के घरों पर भगवा फहराने की बात पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि किस को कौन सा झंडा फहराना, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. कोई भी धर्म गुरू अगर बेवजह का नियम कानून ज्यादा तोड़कर संविधान से ऊपर अपने आप को समझने लगे तो ऐसे बाबाओं को अपना ज्ञान अपनी जेब में रखना चाहिए.
"देश का अपना संविधान है और संविधान सर्वोपरि है. सभी के लिए. यह देश महात्मा गांधी का है. बापू के बताए रास्तों पर चलेगा. हम सभी धर्म और उनके धर्म गुरु और धर्म ग्रंथों का सम्मान करते हैं. लेकिन अधूरा ज्ञान किसी को नहीं देना चाहिए. देश का नाम हिंदुस्तान है और इसका कोई नाम नहीं बदल सकता. धरती पर सिर्फ हमारे देश को माता की उपाधि दी गई है. जिसे भारत माता की जय कहा जाता है. यही हमारे हिंदुस्तान की खूबी है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
बाबा करें धर्म का प्रचार: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि, अगर वह इधर-उधर की बात करते हैं, तो इसका मतलब है कि वह किसी पॉलिटिकल पार्टी के लिए यह सब बातें बोल रहे हैं. अपना एजेंडा चलाना चाहते हैं. धर्मगुरुओं के लिए यह सब कार्य नहीं है. धर्म का प्रचार करें. लोगों को अच्छा ज्ञान देना चाहिए न कि राजनीतिक बयानबाजी देते चलें.