पटना: बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल काफी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दल अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं, देर शाम कांग्रेस बिहार का भारी शक्ति सिंह गोहिल के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता राबड़ी आवास पहुंचे. जहां पर करीब ढाई घंटे तक बैठक हुई.
इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन , कांग्रेस नेता सदानंद सिंह व अखिलेश सिंह मौजूद रहे. वहीं, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ करीब ढाई घंटे तक बातचीत चली. जिसमें आगामी चुनाव में किस तरीके से चुनाव लड़ा जाए और सीट शेयरिंग सहित कई मुख्य चीजों पर चर्चा हुई. बैठक खत्म होने के बाद जब कांग्रेस के नेता निकले तो बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कल 12:00 बजे सभी चीजों की जानकारी दे दी जाएगी.
'को-आर्डिनेशन को लेकर कोई परेशानी नहीं'
बता दें कि कल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में 12:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोयल ने कहा को-आर्डिनेशन को लेकर महागठबंधन में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि समय आने पर सारे मामले सुलझा लिए जाएंगे.