पटनाः महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाई है. शिवसेना के अलग होने के बाद यह परिस्थिति बनी है. इसपर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता हरखू झा ने कहा है कि भाजपा अहंकारी पार्टी हो गई है. उन्होंने कहा कि अमित शाह का तानाशाही रवैय्या अब सहयोगियों पर भी दिखने लगा है.
'सहयोगियों के साथ अमित शाह का तानाशाही बर्ताव'
कांग्रेस नेता हरखू झा ने कहा कि पूर्व कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ जिस तरह का बर्ताव करती थी, वर्तमान में ऐसा बिल्कुल नहीं है. अमित शाह अपने सहयोगियों के साथ भी तानाशाही बर्ताव कर रहे हैं. चंद दिनों के भीतर 2 बड़े और पुराने सहयोगी दलों का भाजपा से अलग होना बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः ETV अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 18 सालों से नंगे पैर हैं बिहार के देवदास
भाजपा से अलग हुए दो बड़े सहयोगी दल
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद से ही शिवसेना अपने मांगों को लेकर भाजपा के प्रति कड़ा रुख अख्तियार किये हुए थी. आखिरकार 30 साल से गठबंधन में रहने वाली शिवसेना भाजपा से अलग हो गई. उधर झारखंड में भी चुनाव से पहले आजसु फिर भाजपा से अलग हो गई. जो पिछले 20 वर्षों से झारखंड में भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर राजनीति कर रही थी.