नई दिल्ली/पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले सतर्कता बरतते तो ज्यादा अच्छा रहता. कोरोना से इतनी तबाही नहीं मचती. इतने दिनों से पूरा देश लॉकडाउन है. लेकिन तब भी कोरोना संक्रमिक मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इस वायरस से लोगों की लगातार मौत हो रही है.
'लॉकडाउन अभी और बढ़ेगा'
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि दूसरे देशों की तरह भारत में भी स्थिति अब बहुत खराब हो रही है. सामूहिक रूप से हम सभी को इससे मिलकर लड़ना होगा. लॉकडाउन की अवधि बढ़े यह बेहद जरुरी है. मुझे लगता कि लॉकडाउन अभी और बढ़ेगा.
बिहार में कुल 61 हुए कोरोना संक्रिमत
बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या करीब 7 हजार 500 हो चुकी है. 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे देश भर में 640 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. बिहार कि बात करें तो वहां 60 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 1 की मौत हुई है. वहीं, बिहार में आज एक और कोरोना संक्रमित मिला है. नवादा में 45 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव निकला है. अब बिहार में कुल 61 हुए कोरोना संक्रिमत.
लॉकडाउन और बढ़ाया जाए
आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है और इस बात की पूरी संभावना है कि लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों चाहते हैं कि लॉकडाउन और बढ़ाया जाए.