नयी दिल्ली/पटना : तीन जुलाई को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की बैठक हुई थी जिसमें बिहार कांग्रेस के प्रभारी, सभी सह प्रभारी, बिहार कांग्रेस ये कुछ प्रमुख नेता, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी भी मौजूद थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई थी.
'तेजस्वी को CM उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं'
सूत्रों के अनुसार बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की क्या रणनीति हो? महागठबंधन में कांग्रेस कितने सीटों पर लड़े? इस पर चर्चा हुई है. कांग्रेस की तैयारी कैसी चल रही है इस पर मंथन हुआ है. बैठक में कहा गया है कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी बने व उसमें सर्वसम्मति से सीएम कैंडिडेट पर फैसला हो. तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट मानने को कांग्रेस तैयार नहीं है.
'रामविलास ने 4 बार फोन किया'
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने राहुल गांधी से कहा कि केंद्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता राम विलास पासवान उनको 4 बार फोन कर चुके हैं. रामविलास उनके संपर्क में हैं और वो महागठबंधन में आना चाहते हैं.
आलाकमान से मिलने की गुजारिश
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने अखिलेश सिंह की बात को अच्छे से सुना, ध्यानपूर्वक सुना लेकिन इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सूत्रों ने अनुसार अखिलेश सिंह ने कहा कि मैं आलाकमान से मिलना चाहता हूं ताकि इस मुद्दे पर बातचीत आगे बढ़ सके.
NDA में ऑल इज नॉट वेल
बता दें एनडीए में सब कुछ ठीक चल नहीं रहा है. लोजपा 43 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन बीजेपी जेडीयू इतनी सीटें देने के मूड में नहीं दिख रही है.