ETV Bharat / state

कांग्रेस ने क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल के नाम से किया चुनाव अभियान का आगाज - अजय कपूर

कांग्रेस ने क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल के नाम से चुनाव अभिायन की शुरुआत की. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी चुनाव में नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता से बेदखल होना तय है.

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:06 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने आज से आगाज कर दिया. कांग्रेस ने इसकी शुरुआत क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल के नाम से की. इसके लिए महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण को कांग्रेस ने चुना. कांग्रेस के दिग्गजों ने सोमवार को बेतिया और मोतिहारी के विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया.

कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार के सह प्रभारी अजय कपूर ने दिल्ली से की. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी चुनाव में नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता से बेदखल होना तय है. इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मंच पर उपस्थित राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि आज से बिहार में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. बिहार की सत्ता बदलनी तय है.

पेश है रिपोर्ट

'राज्य की जनता त्रस्त है'
कांग्रेस के विधायक अशोक राम ने कहा कि वर्चुवल रैली के बाद प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश भरेगा. राज्य की स्थिति देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. जनता कांग्रेस को सुनना चाहती है. राज्य की वर्तमान सरकार से राज्य की जनता त्रस्त हो चुकी है. कांग्रेसी एक सशक्त विकल्प के रूप में सामने आई है.

वर्चुअल संवाद
वर्चुअल संवाद

कांग्रेस के लिए है बड़ी चुनौती
गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीतीश कुमार की अगुवाई में 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार के चुनाव में पिछले जीत को बरकार रखना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि कांग्रेस नेताओं के तरफ से अधिक सीट जीतने के दावे जरूर किए जा रहे हैं. आगामी चुनाव के बाद के रिजल्ट से सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने आज से आगाज कर दिया. कांग्रेस ने इसकी शुरुआत क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल के नाम से की. इसके लिए महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण को कांग्रेस ने चुना. कांग्रेस के दिग्गजों ने सोमवार को बेतिया और मोतिहारी के विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया.

कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार के सह प्रभारी अजय कपूर ने दिल्ली से की. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी चुनाव में नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता से बेदखल होना तय है. इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मंच पर उपस्थित राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि आज से बिहार में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. बिहार की सत्ता बदलनी तय है.

पेश है रिपोर्ट

'राज्य की जनता त्रस्त है'
कांग्रेस के विधायक अशोक राम ने कहा कि वर्चुवल रैली के बाद प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश भरेगा. राज्य की स्थिति देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. जनता कांग्रेस को सुनना चाहती है. राज्य की वर्तमान सरकार से राज्य की जनता त्रस्त हो चुकी है. कांग्रेसी एक सशक्त विकल्प के रूप में सामने आई है.

वर्चुअल संवाद
वर्चुअल संवाद

कांग्रेस के लिए है बड़ी चुनौती
गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीतीश कुमार की अगुवाई में 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार के चुनाव में पिछले जीत को बरकार रखना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि कांग्रेस नेताओं के तरफ से अधिक सीट जीतने के दावे जरूर किए जा रहे हैं. आगामी चुनाव के बाद के रिजल्ट से सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.