पटनाः नियोजित शिक्षकों के मामले में आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही नीतीश कुमार शिक्षकों की सुध ले रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष कोरोना, बाढ़ के साथ नियोजित शिक्षकों के मुद्दे को लेकर सरकार पर चौतरफा हमला कर रही है.
'झूठ बोल रहे हैं मुख्यमंत्री'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री हर जगह झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने पहले सदन को गुमराह किया और अब गांधी मैदान में शिक्षकों के सेवाशर्तों को लेकर झूठ बोल रहे हैं. ऐसे में उनकी बातों पर अब कौन भरोसा करेगा? राजेश राठौर ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से पुराने शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्त मिलने के पक्ष में है.
'सरकार क्यों बना रही नया नियम'
राजेश राठौर ने कहा कि पार्टी की मांग है कि शिक्षकों के आगे से नियोजित शब्द को खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि जब शिक्षिकों को सेवा शर्त देना ही है तो सरकार उस पर नया नियम क्यों बना रही है? कांग्रेस नेता ने कहा कि जो पुराने शिक्षकों का नियम है वही नियोजित शिक्षकों पर भी लागू होना चाहिए.
'शिक्षकों पर ही टिका बच्चों का भविष्य'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नई सेवा शर्त में महिला शिक्षकों के एक बार ट्रांसफर तो पुरुष शिक्षकों के म्यूचअल ट्रांसफर की बात कही गई है, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षकों पर ही टिका हुआ है, इसलिए सरकार को शिक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ नही करना चाहिए.
नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त
बता दें कि 74वें स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त जल्द लागू करने का वादा किया है. जिसके बाद कांग्रेस सरकार पर सदन से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक के भाषण में झूठ बोलने का आरोप लगा रही है.