पटना: पटना नगर निगम आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. पिछले दिनों दैनिक सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण पूरे देश में पटना शहर की चर्चा होने लगी थी. अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे जाने वाले सफाईकर्मियों को लेकर निगम के वार्ड पार्षदों में दो फाड़ नजर आ रहा है.
पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने मेयर सीता साहू पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से जितनी भी एजेंसियां काम कर रही हैं या कार्य करने वाली हैं, वे भ्रष्टाचार की पोषक हैं. मेयर इस भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही हैं. उनके आरोपों पर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम में चाहिए अच्छे नंबर तो फॉलो करें ये खास TIPS
'मेयर ने किया पटना का हाल-बेहाल'
मेयर सीता साहू पर सवाल उठाते हुए पूर्व डिप्टी मेयर विनय पप्पू ने कहा कि पटना नगर निगम स्वच्छता के नाम पर फिसड्डी होता जा रहा है. जिसकी जिम्मेदार मेयर सीता साहू हैं. इस पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब विनय पप्पू पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर थे, तब उनका ज्ञान कहां गया था. पटना नगर निगम में आउटसोर्सिंग का काम काफी लंबे समय से चल रहा है. पहले वे भी इसमें शामिल थे, तभी तो चुप थे.