ETV Bharat / state

कोरोना के बीच बिहार में बर्ड फ्लू, पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने की पुष्टि

पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार बिहार में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अगर मांस मछली का सेवन करते हैं तो उन्हें अच्छी तरह पका कर ही खाएं.

Patna and Nalanda
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:53 PM IST

पटना: बिहार में मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू पाया गया है. बिहार के पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने इसकी पुष्टि की है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पटना और नालंदा से 2 मुर्गियों को जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई और इसके बाद इन दोनों जगहों पर 3 महीने तक मुर्गी पालन पर रोक लगा दी गई है.

मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार कौवा और मुर्गियों के मरने की खबर आ रही थी. पशुपालन विभाग की तरफ से कुछ जगह से मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पटना के कंकड़बाग के अशोकनगर और नालंदा में मुर्गियों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इन दोनों जगहों के आसपास के 3 किलोमीटर के इलाके में मुर्गी पालन पर रोक लगा दी गई है. वहां पहले से मौजूद सभी मुर्गियों को जमीन में दफना दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में कौवें की मौत हो रही है, जिसकी जांच चल रही है.

'पशु मृत मिलता है तो विभाग को दे जानकारी'
मंत्री ने लोगों को सलाह दी है कि वे अगर मांस मछली का सेवन करते हैं तो उन्हें अच्छी तरह पका कर ही खाएं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पक्षी या पशु मृत मिलता है. तो उसे खाली हाथों से ना छुएं बल्कि इसकी जानकारी विभाग को दें. ताकि उसकी मौत के कारणों की जांच करया जा सके.

पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार से ईटीवी भारत संवाददाता ने की खास बातचीत

'परेशान होने की कोई जरूरत नहीं'
पशुपालन मंत्री के बयान से यह साफ है कि बिहार में एक कोरोना संक्रमण की परेशानियों से जूझ रहे है. अब लोगों को बर्ड फ्लू से भी दो-चार होना पड़ेगा. हालांकि मंत्री ने दावा किया है कि उनका विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर पूरी सावधानी बरत रहा है. इसलिए लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.

पटना: बिहार में मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू पाया गया है. बिहार के पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने इसकी पुष्टि की है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पटना और नालंदा से 2 मुर्गियों को जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई और इसके बाद इन दोनों जगहों पर 3 महीने तक मुर्गी पालन पर रोक लगा दी गई है.

मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार कौवा और मुर्गियों के मरने की खबर आ रही थी. पशुपालन विभाग की तरफ से कुछ जगह से मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पटना के कंकड़बाग के अशोकनगर और नालंदा में मुर्गियों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इन दोनों जगहों के आसपास के 3 किलोमीटर के इलाके में मुर्गी पालन पर रोक लगा दी गई है. वहां पहले से मौजूद सभी मुर्गियों को जमीन में दफना दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में कौवें की मौत हो रही है, जिसकी जांच चल रही है.

'पशु मृत मिलता है तो विभाग को दे जानकारी'
मंत्री ने लोगों को सलाह दी है कि वे अगर मांस मछली का सेवन करते हैं तो उन्हें अच्छी तरह पका कर ही खाएं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पक्षी या पशु मृत मिलता है. तो उसे खाली हाथों से ना छुएं बल्कि इसकी जानकारी विभाग को दें. ताकि उसकी मौत के कारणों की जांच करया जा सके.

पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार से ईटीवी भारत संवाददाता ने की खास बातचीत

'परेशान होने की कोई जरूरत नहीं'
पशुपालन मंत्री के बयान से यह साफ है कि बिहार में एक कोरोना संक्रमण की परेशानियों से जूझ रहे है. अब लोगों को बर्ड फ्लू से भी दो-चार होना पड़ेगा. हालांकि मंत्री ने दावा किया है कि उनका विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर पूरी सावधानी बरत रहा है. इसलिए लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.