पटनाः बिहार के पूर्व राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन पर जदयू, राजद और कांग्रेस के नेताओं ने शोक जताया है. नेताओं ने भगवान से उनकी आत्मा की शांति की कामना की. बता दें कि बिहार के पूर्व राज्यपाल लाल जी टंडन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज बीते 40 दिनों से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चला रहा था.
जेडीयू नेता ने जताया शोक
उनके निधन पर शोक जताते हुए जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक रहे लाल जी टंडन आज हमारे बीच नहीं रहे, लाल जी टंडन ने लंबा सार्वजनिक जीवन जिया. उनके निधन की खबर सुनकर पार्टी काफी दुखी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
राजद नेता शिवचंद्र राम ने भी जताया दुख
वहीं, राजद नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि मैं उनके निधन से काफी दुखी हूं. लालजी टंडन सोशल जस्टिस के पक्षधर थे, वह सोशल विचारधारा के वाहक थे, खासकर दबे, कुचले शोषित पीड़ित लोगों के प्रति उनके मन में काफी श्रद्धा थी. बिहार में भी राज्यपाल रहे तो उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए. उनके निधन से हम सब काफी मर्माहत हैं. पार्टी उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करती है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के पूर्व राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन पर राज्यपाल, सीएम सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक
राज्यपाल के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक
वहीं, कांग्रेस ने भी राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि राज्यपाल लालजी टंडन के निधन की सूचना मिलने से हम काफी आहत हुए हैं, उनके जीवन समाज राष्ट्र और देश के प्रति काफी उपयोगी रहा है. वह लगातार समाज में परिवर्तन के वाहक रहे हैं. बिहार में भी उनका कार्यकाल काफी सराहनीय योग्य था. उनके निर्धन से पार्टी बहुत ही आहत है, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
मंगलवार की अहले सुबह राज्यपाल का निधन
बता दें कि सोमवार की देर रात लाल जी टंडन की हालत काफी बिगड़ गई थी, गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन मंगलवार की अहले सुबह उनका निधन हो गया, लाल जी टंडन के निधन की खबर सुनते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. लाल जी टंडन मध्यप्रदेश के राज्यपाल से पहले बिहार के राज्यपाल रहे. उनके कार्यकाल में बिहार के विश्वविद्यालय की शिक्षा में काफी सुधार भी हुआ था.