पटना : ट्रेनों से प्रति दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. सफर करने के दौरान रेल यात्रियों को किन्नरों का भी सामना करना पड़ता है. किन्नर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़कर रेलयात्रियों से जबरन पैसा की वसूली करते हैं. जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है.यात्रियों ने किन्नरों के खिलाफ पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्वीटर एवं रेल मदद एप (Complaint on Twitter and Rail Madad App) पर शिकायत की थी. शिकायत को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय अभियान में रेल पुलिस ने 85 किन्नर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : Patna News: पटना के नए एसएसपी बने राजीव मिश्रा, मानवजीत सिंह को आर्थिक अपराध इकाई का DIG बनाया गया
किन्नरों से रेलवे ने वसूले 64 हजार रुपये : इस विशेष अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर ट्रेनों में 85 किन्नर ट्रांसजेंडरों को यात्रियों को परेशान करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. इनसे 64 हजार रुपये दंडस्वरूप वसूल किये गये है. इस विशेष अभियान के दौरान सोनपुर मंडल में 28, दानापुर मंडल में 24, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 18, धनबाद मंडल में 08 तथा समस्तीपुर मंडल में 07 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
"रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए किन्नरों और ट्रांसजेंडरों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा. फिलहाल 58 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है." -वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
विशेष अभियान चलायाः पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अक्सर पैसेंजर ट्रेन हो क्या मेल ट्रेन में भी किन्नर के द्वारा आतंक मचाया जाता है. यात्रियों से जबरदस्ती पैसा वसूली करते हैं. एक समूह में 5 से 7 किन्नर की एक बोगी में चढ़ते हैं. कई बार नौबत हाथापाई तक चली आती है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से किन्नरों के मनमानी पर रोक लगाने को लेकर अभियान छेड़ा गया है. रेल यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. शिकायतों के मद्देनजर 27 फरवरी से तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया .