पटनाः देश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस लड़ाई में आर्थिक सहयोग करने की अपील की है. इसके लिए स्टेट बैंक में पीएम केयर्स के नाम से एक विशेष फंड बनाया गया है. हालांकि इसे लेकर कुछ जगहों से शिकायत मिल रही थी कि अब इस फंड के नाम पर भी ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी से इस फंड में अपना योगदान दें या बैंक आकर चेक या अन्य तरीकों से दान पर कर सकते हैं.
लोगों को गुमराह करने की शिकायत
जानकारी के मुताबिक हर दिन बड़ी संख्या में लोग पीएम केयर्स फंड में दान कर रहे हैं. देश के बड़े उद्योगपति, फिल्म कलाकार, राजनेता, सरकारी अधिकारी और आम लोग सभी कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. कई जगहों से कि पीएम केयर्स नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह करने की शिकायत आ रही थी.
पीएम केयर्स फंड में दें योगदान
बिहार में इस तरह का कोई केस अब तक सामने नहीं आया है. इस बात की पुष्टि खुद पटना स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम दिनेश कुमार सिंह ने की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बैंक आकर चेक या अन्य तरीकों से पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दे सकते हैं.
ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल
एजीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना में ज्यादातर लोग बैंक आकर अपनी संस्था या खुद की तरफ से पीएम के अर्थ फंड में दान कर रहे हैं. हालांकि अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो सुरक्षा उपायों के साथ पीएम केयर्स फंड में डोनेट कर सकते हैं.