पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav), सांसद मीसा भारती (MP Misa Bharti) मदन मोहन झा समेत छह लोगों के खिलाफ पांच करोड़ रुपये ठगने के आरोप लगे हैं. कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में परिवाद दायर किया है.
इसे भी पढ़ें- LJP से निरंजन सिंह ने दिया इस्तीफा, कहा- टिकट बेच रहे चिराग पासवान
परिवाद में तेजस्वी यादव के अलावा सांसद मीसा भारती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, सुभाषनंद और राजेश राठौर को आरोपित बनाया गया है. इनपर भारतीय दंड विधान की धारा 467, 468, 471, 506, 406, 499, 500 एवं 120बी तथा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.
परिवाद पत्र में संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में राजद का टिकट देने के नाम पर मुझसे पांच करोड़ रुपये लिए गए. टिकट नहीं देने पर पुन: विधानसभा का टिकट देने का आश्वासन दिया गया. आरोपितों ने हमसे कहा कि मेरे भाई को गोपालपुर से और मुझे रुपौली विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का आश्वासन दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- जानिए ब्लैक में टिकट बेचने वाला कैसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन
"टिकट के लिए हमने 25 जनवरी 2019 को राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव और मदन मोहन झा के हाथ में पांच करोड़ रुपये दिए. इसके बाद भी जब हमें टिकट नहीं मिला तो हमने आरोपितों से संपर्क किया. इसके बाद हमें वे लोग जान से मारने की धमकी देने लगे. अब हमने कोर्ट की शरण ली है."- संजीव कुमार सिंह, परिवादी
जाहिर है कोर्ट में मामला जाने के बाद इस मुद्दे पर बिहार की सियासत गरमाने की संभावना है. कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रहने वाले तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. आरोपितों की तरफ से क्या दलीलें आती हैं, इसपर निगाहें टिकी रहेंगी.