पटना: विभिन्न तरह की समस्याओं को लेकर फरियादी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार (Second Day Of Janata Darbar) में पहुंचे. इसी कड़ी में अपने गांव में सड़क नहीं होने को लेकर सिवान जिले के युवा ने अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी.
इसे भी पढ़ें: 'हुजूर सड़ गया 400 बोड़ी गेहूं, DM बोले जहां जाना है जाओ'
रोहतास दिनारा के पंजरी गांव से आए युवक ने कहा कि आजादी के बाद से आजतक हमारे गांव में सड़क का निर्माण (Road Construction Problem ) नहीं हुआ है. काफी परेशानी होती है. अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसे खटिया पर लादकर ले जाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: 'अब सिर्फ जनता दरबार से है आस, मेरी बेटी को इंसाफ दिलाएंगे मुख्यमंत्री'
वहीं एक और फरियादी ने ग्राम सड़क योजना (Gram Sadak Yojana) को लेकर सीएम के सामने अपनी बात रखी. दोनों ही मामलों को सुनने के बाद नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारी को फोन लगाया. नीतीश कुमार ने कहा कि कमाल है, आजादी से लेकर अबतक गांव में सड़क तक नहीं बनी.