ETV Bharat / state

'सहयोग' के बहाने सहयोगियों में 'रेस', जनता में पैठ बनाने के लिए BJP-JDU में होड़ - प्रेम रंजन पटेल

कोरोना संकटकाल में बीजेपी ने सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत की, आम जन शिकायतों को लेकर पार्टी दफ्तर पहुंचने लगे. उनके मंत्री एक्शन में आए तो अब जेडीयू खेमे में भी बेचैनी हुई और पार्टी एक्शन में आ गई. तो क्या ये मान लिया जाए कि बीजेपी और जेडीयू के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है.

'सहयोग' के बहाने सहयोगियों में प्रतिस्पर्धा! जनता में पैठ बनाने के लिए BJP और JDU के बीच मची होड़
'सहयोग' के बहाने सहयोगियों में प्रतिस्पर्धा! जनता में पैठ बनाने के लिए BJP और JDU के बीच मची होड़
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 3:54 PM IST

पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच काफी पुराना गठबंधन है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है और जेडीयू छोटे भाई की भूमिका में आ गया. जिसके बाद से दोनों दलों के बीच प्रतिस्पर्धा साफ तौर पर देखी जा रही है. जेडीयू की ओर से पार्टी दफ्तर में 'दरबार' लगाने का फैसला भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP के 'सहयोग कार्यक्रम' के बाद JDU मंत्री भी सुनेंगे लोगों की शिकायत, कहा-'जनता से संवाद ही हमारी पूंजी'

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद बीजेपी दफ्तर में सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस बार खास बात यह रही कि उपमुख्यमंत्री भी सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने लगे. बीजेपी कोटे के तमाम मंत्री आम लोगों की शिकायतों का निपटारा करने लगे. इस दौरान लोगों की भीड़ भी खूब जुटने लगी है, इसका कार्यकर्ताओं और आमजन में सकारात्मक संदेश भी जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

बीजेपी के 'सहयोग कार्यक्रम' की सफलता से प्रेरित होकर जेडीयू नेताओं ने भी उसी तर्ज पर 'सहयोग कार्यक्रम' का ऐलान कर दिया है. जेडीयू कोटे के मंत्री भी अब पार्टी दफ्तर में दरबार लगाएंगे और आम लोगों की शिकायतों का निपटारा करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'जातिगत जनगणना' और 'जनसंख्या नियंत्रण' पर रार, BJP और JDU में छिड़ा शीत युद्ध

क्या यह आपस में प्रतिस्पर्धा है? इस सवाल के जवाब में बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) कहते हैं कि हम जेडीयू के फैसले का स्वागत करते हैं. वे कहते हैं कि बीजेपी पहले से ही सहयोग कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है. आम लोगों को इससे फायदा भी हो रहा है. अब जेडीयू की पहल से यह साफ हो गया है कि हम (NDA) सत्ता में सेवा के लिए आते हैं और आम लोगों की सेवा ही हमारा धर्म है.

वहीं, बीजेपी नेता और सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह (Subhash Singh) ने कहा है कि हम लोग लंबे समय से सहयोग कार्यक्रम के जरिए आम लोगों के शिकायतों का निपटारा करते हैं. अब जेडीयू भी इसकी शुरुआत करने जा रहा है तो हम इसका स्वागत करते हैं. वे कहते हैं कि अगर जेडीयू कोटे के मंत्री दरबार में बैठेंगे तो निचले स्तर पर समस्याओं का समाधान होगा और मुख्यमंत्री जनता दरबार का बोझ भी कम होगा.

पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच काफी पुराना गठबंधन है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है और जेडीयू छोटे भाई की भूमिका में आ गया. जिसके बाद से दोनों दलों के बीच प्रतिस्पर्धा साफ तौर पर देखी जा रही है. जेडीयू की ओर से पार्टी दफ्तर में 'दरबार' लगाने का फैसला भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP के 'सहयोग कार्यक्रम' के बाद JDU मंत्री भी सुनेंगे लोगों की शिकायत, कहा-'जनता से संवाद ही हमारी पूंजी'

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद बीजेपी दफ्तर में सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस बार खास बात यह रही कि उपमुख्यमंत्री भी सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने लगे. बीजेपी कोटे के तमाम मंत्री आम लोगों की शिकायतों का निपटारा करने लगे. इस दौरान लोगों की भीड़ भी खूब जुटने लगी है, इसका कार्यकर्ताओं और आमजन में सकारात्मक संदेश भी जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

बीजेपी के 'सहयोग कार्यक्रम' की सफलता से प्रेरित होकर जेडीयू नेताओं ने भी उसी तर्ज पर 'सहयोग कार्यक्रम' का ऐलान कर दिया है. जेडीयू कोटे के मंत्री भी अब पार्टी दफ्तर में दरबार लगाएंगे और आम लोगों की शिकायतों का निपटारा करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'जातिगत जनगणना' और 'जनसंख्या नियंत्रण' पर रार, BJP और JDU में छिड़ा शीत युद्ध

क्या यह आपस में प्रतिस्पर्धा है? इस सवाल के जवाब में बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) कहते हैं कि हम जेडीयू के फैसले का स्वागत करते हैं. वे कहते हैं कि बीजेपी पहले से ही सहयोग कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है. आम लोगों को इससे फायदा भी हो रहा है. अब जेडीयू की पहल से यह साफ हो गया है कि हम (NDA) सत्ता में सेवा के लिए आते हैं और आम लोगों की सेवा ही हमारा धर्म है.

वहीं, बीजेपी नेता और सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह (Subhash Singh) ने कहा है कि हम लोग लंबे समय से सहयोग कार्यक्रम के जरिए आम लोगों के शिकायतों का निपटारा करते हैं. अब जेडीयू भी इसकी शुरुआत करने जा रहा है तो हम इसका स्वागत करते हैं. वे कहते हैं कि अगर जेडीयू कोटे के मंत्री दरबार में बैठेंगे तो निचले स्तर पर समस्याओं का समाधान होगा और मुख्यमंत्री जनता दरबार का बोझ भी कम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.