पटना: गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) का लुत्फ आम लोग नहीं ले पाएंगे. संक्रमण को देखते हुए समारोह में इस वर्ष भी आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. यहां किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया जाएगा. इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (Cabinet Secretariat Department) ने सभी विभागों के प्रमंडलीय आयुक्त और जिला अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि समारोह का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया, फेसबुक, वेबकास्ट और अन्य सोशल साइट के माध्यम से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पटना: स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार भी आमंत्रित नहीं किए गए आम लोग, ये है गाइडलाइन
समारोह में भाग लेने वाले विशेष लोगों को कार्ड भेजा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए समारोह में आए आगंतुकों की संख्या को कम करके एक चौथाई से लेकर 1 छठे हिस्से तक करने की इस वर्ष योजना बनाई गई है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ नागरिकों को भी इस वर्ष आमंत्रित नहीं किया जाएगा. जानकारी के अनुसार समारोह के परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए गृह विभाग के द्वारा निर्णय लिए जाएंगे.
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के एनसीसी और स्काउट के परेड को भी इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं किया गया है. गांधी मैदान में इस वर्ष 7 से 8 की संख्या में झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी. जिसमें सात निश्चय से संबंधित झांकियां, जल जीवन हरियाली से संबंधित झांकियां, मध निषेध की झांकियां, बाल विवाह एवं दहेज के विरुद्ध सामाजिक संवाद से जुड़ी झांकियों को प्राथमिकता देने का दिशा निर्देश विभाग की ओर से दिया गया है. बता दें कि ये लगातार दूसरा साल है जिसमें कोरोना के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2020: कोरोना काल के बीच जश्न-ए-आजादी में डूबे लोग