पटना: बिहार के पटना में सोमवार को चंद घंटे की बारिश के बाद पटना में कई (Patna Divisional Commissioner held a meeting) जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसको लेकर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पटना में जलजमाव को रोकने के लिए एक बैठक की. उन्होंने कहा कि पटना जिला अधिकारी और नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि शहर के सभी 9 बड़े नालों सहित सभी छोटे बड़े नालों की एक जांच टीम बनाकर जांच कर ली जाए.
ये भी पढ़ें : Bihar politics: सदन में गौशाला चुनाव पर हंगामा, कृषि मंत्री बोले- नंदकिशोर की उम्र ज्यादा है, इसलिए...
बारिश में खुली पोल: बैठक में कुमार रवि ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोमवार को पटना जिले में काफी वर्षा हुई. जल निकासी की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करना सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. भारतीय मौसम विज्ञान की पूर्व सूचना के आधार पर रणनीति बनाकर सक्रिय रहे. इस को लेकर सजग और तत्पर रहने की आवश्यकता है. बैठक में पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
नाले को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश: उन्होंने कहा कि ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन में कोई भी मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल त्रुटि नहीं रहनी चाहिए. नाला जाम ना हो और नाले का ओवरफ्लो ना हो, इसके साथ-साथ नाले को अतिक्रमण मुक्त रखना और क्षतिग्रस्त वालों की मरम्मती बेहद जरूरी है और इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त को और बुडको के प्रबंध निदेशक को सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
"जलजमाव को रोकने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों को समय पूरा करने का निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारियों को नियमित तौर पर स्थल भ्रमण करने का निर्देश दिया. विशेष रूप से जलजमाव से प्रभावित होते हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना जिला अधिकारी और नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि शहर के सभी 9 बड़े नालों सहित सभी छोटे बड़े नालों की एक जांच टीम बनाकर जांच कर ली जाए." - कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त