पटना: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में होने वाले पांच संसदीय क्षेत्रों के चुनाव में उम्मीदवारों के स्क्रूटनी का काम चुनाव आयोग ने रविवार को पूरा कर लिया है. अंतिम घोषणा के बाद 87 उम्मीदवार रणभूमि में होंगे.
इतने लोगों का रद्द हुआ नामांकन
बता दें कि सीतामढ़ी से कुल 24 अभ्यार्थियों ने नॉमिनेशन किया था. जिसमें 03 का नामांकन रद्द कर दिया गया है. वही मधुबनी संसदीय क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था, जिसमें 02 प्रत्याशियों का दस्तावेज गलत पाए जाने के बाद उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया.
मुजफ्फरपुर में 37 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
वहीं, मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिसमें 14 उम्मीदवारों का दस्तावेज सही नहीं होने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. सारण लोकसभा सीट के लिए कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जिसमें 03 उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त कर दिया गया. हाजीपुर संसदीय क्षेत्र की बात करें तो कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.
15 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द
स्क्रूटनी के बाद 15 उम्मीदवारों के कागजात सही नहीं पाए जाने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
बहरहाल, नामांकन की प्रकिया समाप्त होने के बाद अब सभी उम्मीदवार जोरशोर से अपने प्रचार प्रसार में जुट जाएंगे. ताकि वे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को लुभा सकें.