ETV Bharat / state

Diwali 2023 : दीपावली को लेकर रंग बिरंगी लाइटों से सजा बाजार, सैकड़ों वेराइटियां उपलब्ध - ETV Bharat News

Diwali in Patna : रोशनी का त्योहार दीपावली को लेकर बाजार गुलजार है. दीपावली को लेकर राजधानी पटना पूरी तरह से लाइटों से सजी पड़ी हुई है. दीपावली के मौके पर लोग रंग बिरंगी लाइटों से घर को सजाकर सेलिब्रेट करते हैं. इसको लेकर बाजार में तरह-तरह की रंग-बिरंगी लाइट बेची जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में दिवाली
पटना में दिवाली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 11:03 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दिवाली को लेकर बाजार रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रही है. दुकानों पर बेचने के लिए रखी गई तरह-तरह की लाइटों से बाजार जगमगा उठा है. राजधानी के चांदनी मार्केट में अलग-अलग डिजाइनों की लाइटें से बेचने के लिए दुकानों के बाहर सजाई गई है. चांदनी मार्केट में चीनी और मेड इन इंडिया लाइटों की कई वेराइटियां दुकानदारों ने सजा रखी है. ज्यादातर ग्राहक चाइनीज लाइटों की खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि मेड इन इंडिया लाइट महंगी है.

पिछले साल की तुलना लाइटों की डिमांड बढ़ी : चांदनी मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे उमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली रोशनी का त्योहार है. रंग बिरंगी लाइटों की डिमांड पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ी है. इसका नतीजा है कि मैं लड़ी वाली लाइट की खरीदारी करने पहुंचा हूं. मेड इन इंडिया जो लाइट है उसकी कीमत ज्यादा है. इसलिए चाइनीज झालर लाइट खरीद रहा हूं. चाइनीज लाइट जो ₹50 में मिल रही है. वहीं मेड इन इंडिया का 3 गुना अधिक लग रहा है. इसलिए दो दिनों के लिए ज्यादा पैसा लगाने का कोई मतलब नहीं है.

दिवाली के लिए बाजार में सजे झालर
दिवाली के लिए बाजार में सजे झालर

"पिछले साल की तुलना में इस बार लाइटों में अलग-अलग डिजाइन बाजार में उपलब्ध है. बाजार में जो नई डिजाइन की लाइट आई थी वह अब खत्म हो रही है. मेड इन इंडिया खास करके कम बिक रही है. इसका नतीजा है कि चाइनिज लाइट खरीदनी पड़ रही है. चाइनिज की तुलना में मेड इन इंडिया लाइट 5 गुना अधिक महंगी है"- शौर्य कुमार, ग्राहक

बाजार में सजे दीपदान
बाजार में सजे दीपदान

लाइटों की काफी वेराइटियां बाजार में उपलब्ध: चांदनी मार्केट के दुकानदार रोहित कुमार ने बताया कि दीपावली काफी अच्छा समय में आया है. लोगों की सैलरी आई है तब दीपावली पड़ी है. ऐसे में बाजार काफी गुलजार है. लाइटों की काफी अच्छी बिक्री हो रही है. पिछले साल की तुलना में इस साल लाइट में कुछ नया डिजाइन भी आया है. दीया वाली लाइट, लालटेन वाली लाइट और आवाज वाली लाइट डिमांड में है. घर में शौक से लोग दीया वाली लाइट जलाने के लिए खरीद रहे हैं. पैकेट को ध्यान में रखते हुए ग्राहक ऑटोमेटिक आवाज वाली लाइट की खरीदारी कर रहे हैं.

आकर्षक लैंप
आकर्षक लैंप

"चटाई बम जैसे लोग छोड़ते हैं, लेकिन कुछ समय में वह बंद हो जाती है. यह आवाज वाली लाइट 24 घंटे तक बजती रहेगी. इसकी कीमत ₹500 है. दीपक वाली लाइट 250 रुपए से लेकर 950 रुपए तक है. झालर वाली लाइट ₹50 से लेकर के ₹5000 तक की है. लोग अपने बजट को ध्यान में रखते हुए खरीदारी कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल के बाद ऐसी दीपावली का पहला मौका है, जब बाजार गुलजार है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं."- रोहित कुमार, दुकानदार

ये भी पढ़ें

Diwali 2023: 'ना आतिशबाजी, ना मां लक्ष्मी की पूजा', बिहार के थारू जनजाति की दिवाली है अनोखी, जानें सदियों पुरानी परंपरा

दीपावली और छठ को लेकर 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचलन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Diwali 2023: हाथी घोड़े ऊंट वाली मिठाई, दिवाली पर शुभ मानी जाती है ये मिठाई

देखें रिपोर्ट

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दिवाली को लेकर बाजार रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रही है. दुकानों पर बेचने के लिए रखी गई तरह-तरह की लाइटों से बाजार जगमगा उठा है. राजधानी के चांदनी मार्केट में अलग-अलग डिजाइनों की लाइटें से बेचने के लिए दुकानों के बाहर सजाई गई है. चांदनी मार्केट में चीनी और मेड इन इंडिया लाइटों की कई वेराइटियां दुकानदारों ने सजा रखी है. ज्यादातर ग्राहक चाइनीज लाइटों की खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि मेड इन इंडिया लाइट महंगी है.

पिछले साल की तुलना लाइटों की डिमांड बढ़ी : चांदनी मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे उमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली रोशनी का त्योहार है. रंग बिरंगी लाइटों की डिमांड पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ी है. इसका नतीजा है कि मैं लड़ी वाली लाइट की खरीदारी करने पहुंचा हूं. मेड इन इंडिया जो लाइट है उसकी कीमत ज्यादा है. इसलिए चाइनीज झालर लाइट खरीद रहा हूं. चाइनीज लाइट जो ₹50 में मिल रही है. वहीं मेड इन इंडिया का 3 गुना अधिक लग रहा है. इसलिए दो दिनों के लिए ज्यादा पैसा लगाने का कोई मतलब नहीं है.

दिवाली के लिए बाजार में सजे झालर
दिवाली के लिए बाजार में सजे झालर

"पिछले साल की तुलना में इस बार लाइटों में अलग-अलग डिजाइन बाजार में उपलब्ध है. बाजार में जो नई डिजाइन की लाइट आई थी वह अब खत्म हो रही है. मेड इन इंडिया खास करके कम बिक रही है. इसका नतीजा है कि चाइनिज लाइट खरीदनी पड़ रही है. चाइनिज की तुलना में मेड इन इंडिया लाइट 5 गुना अधिक महंगी है"- शौर्य कुमार, ग्राहक

बाजार में सजे दीपदान
बाजार में सजे दीपदान

लाइटों की काफी वेराइटियां बाजार में उपलब्ध: चांदनी मार्केट के दुकानदार रोहित कुमार ने बताया कि दीपावली काफी अच्छा समय में आया है. लोगों की सैलरी आई है तब दीपावली पड़ी है. ऐसे में बाजार काफी गुलजार है. लाइटों की काफी अच्छी बिक्री हो रही है. पिछले साल की तुलना में इस साल लाइट में कुछ नया डिजाइन भी आया है. दीया वाली लाइट, लालटेन वाली लाइट और आवाज वाली लाइट डिमांड में है. घर में शौक से लोग दीया वाली लाइट जलाने के लिए खरीद रहे हैं. पैकेट को ध्यान में रखते हुए ग्राहक ऑटोमेटिक आवाज वाली लाइट की खरीदारी कर रहे हैं.

आकर्षक लैंप
आकर्षक लैंप

"चटाई बम जैसे लोग छोड़ते हैं, लेकिन कुछ समय में वह बंद हो जाती है. यह आवाज वाली लाइट 24 घंटे तक बजती रहेगी. इसकी कीमत ₹500 है. दीपक वाली लाइट 250 रुपए से लेकर 950 रुपए तक है. झालर वाली लाइट ₹50 से लेकर के ₹5000 तक की है. लोग अपने बजट को ध्यान में रखते हुए खरीदारी कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल के बाद ऐसी दीपावली का पहला मौका है, जब बाजार गुलजार है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं."- रोहित कुमार, दुकानदार

ये भी पढ़ें

Diwali 2023: 'ना आतिशबाजी, ना मां लक्ष्मी की पूजा', बिहार के थारू जनजाति की दिवाली है अनोखी, जानें सदियों पुरानी परंपरा

दीपावली और छठ को लेकर 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचलन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Diwali 2023: हाथी घोड़े ऊंट वाली मिठाई, दिवाली पर शुभ मानी जाती है ये मिठाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.