ETV Bharat / state

कोहरे से ढ़का पटना, ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत - cold wave blowing in patna

दिन में पारा 13 से 14 डिग्री तक रहता है और रात होते इन दिनों पारा 8 से 9 डिग्री तक पहुंच जाता है. पटना के कारगिल चौक पर भी कोहरो ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया.

नीरज त्रिपाठी
नीरज त्रिपाठी
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:21 AM IST

पटना: बिहार में ठंड का प्रकोप अब तक जारी है. पटना में लगातार कई दिनों से ठंड काफी कहर बरपा रहा है. सोमवार को भी पटना वासियों को सूरज का दर्शन तक नसीब नहीं हो सका. वहीं, आधी रात में भी कोहरे ने पूरे पटना को ढ़क दिया. जिससे गाड़ियों के आवागमन में परेशानी होती रही.

दिन में पारा 13% से 14% तक रहता है और रात होते इन दिनों पारा 8 से 9 डिग्री तक पहुंच जाता है. पटना के कारगिल चौक पर भी कोहरो ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रीपोर्ट
ठंड से परेशान लोग
इस ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबक कर बैठे है. ठंड के इस सितम से बचने के लिए लोग स्वेटर और टोपी आदि पहन कर घरों से बाहर निकल रहे हैं. बता दें कि बिहार में ठंड को देखकर डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश भी दिया था.

पटना: बिहार में ठंड का प्रकोप अब तक जारी है. पटना में लगातार कई दिनों से ठंड काफी कहर बरपा रहा है. सोमवार को भी पटना वासियों को सूरज का दर्शन तक नसीब नहीं हो सका. वहीं, आधी रात में भी कोहरे ने पूरे पटना को ढ़क दिया. जिससे गाड़ियों के आवागमन में परेशानी होती रही.

दिन में पारा 13% से 14% तक रहता है और रात होते इन दिनों पारा 8 से 9 डिग्री तक पहुंच जाता है. पटना के कारगिल चौक पर भी कोहरो ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रीपोर्ट
ठंड से परेशान लोग
इस ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबक कर बैठे है. ठंड के इस सितम से बचने के लिए लोग स्वेटर और टोपी आदि पहन कर घरों से बाहर निकल रहे हैं. बता दें कि बिहार में ठंड को देखकर डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश भी दिया था.
Intro:राजधानी पटना में लगातार कई दिनों से ठंड काफी कहर बरपा रहा है और इसी कड़ी में सोमवार को भी पटना वासियों को सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए ठंड और कोहरे का आलम यह है कि लोग किसी जरूरी काम से भी घर से पूरे ऊनी कपड़े पहन कर बाहर निकल रहे है इन दिनों गिरते तापमान में वृद्धि सेलो विशेष रूप से परेशान होते दिख रहे हैं....


Body:दिन में पारा 13% से 14% तक रहता है और रात होते इन दिनो इन दिनों पारा 8 से 9 डिग्री तक पहुंच जाता है और खास करके राजधानी पटना में पहली बार को कुहासे का आलम ऐसा दिखा कि मानो पटना पेरिस बन गया हो . पटना के कारगिल चौक और हर ओर देर रात कुहासे से पूरी तरह से सड़कें पटी दिखी , सड़को पर चलने वाली गाड़िया देर रात सड़कों पर रेंगते देखी गई कुहासे का आलम ऐसा रहा की रात में कुछ फर्लांग की दूरी तक देख पाना में मुश्किल था...


Conclusion:पटना के कारगिल चौक और उसके आसपास खास करके बस स्टैंड के पास देर रात खुली चाय की दुकानों पर लोग चाय की चुस्की या लेकर ठंड से बचने की जुगत में जुटते देखें गए, सोमवार को मौसम ने ऐसी करवट ले कि राजधानी पटना के हर चौक चौराहों पर कुहासे और ठंड के सितम से लोग परेशान दिखे देर रात पटना में ठंड के साथ शीतलहर और हल्का बूंदाबांदी भी हुई और इस कारण फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करते देखा गया लोग ठंड के कारण दुबके नजर आए...।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.