पटना: बिहार में ठंड का प्रकोप अब तक जारी है. पटना में लगातार कई दिनों से ठंड काफी कहर बरपा रहा है. सोमवार को भी पटना वासियों को सूरज का दर्शन तक नसीब नहीं हो सका. वहीं, आधी रात में भी कोहरे ने पूरे पटना को ढ़क दिया. जिससे गाड़ियों के आवागमन में परेशानी होती रही.
दिन में पारा 13% से 14% तक रहता है और रात होते इन दिनों पारा 8 से 9 डिग्री तक पहुंच जाता है. पटना के कारगिल चौक पर भी कोहरो ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया.
इस ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबक कर बैठे है. ठंड के इस सितम से बचने के लिए लोग स्वेटर और टोपी आदि पहन कर घरों से बाहर निकल रहे हैं. बता दें कि बिहार में ठंड को देखकर डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश भी दिया था.