ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में दिन भर छाई रही धुंध की चादर, यहां जानें आज के मौसम का हाल - Bihar weather forecast Today

Bihar weather forecast Today: बिहार के कई जिलों में ठंड का असर दिखने लगा है. रात और भोर के समय लोगों को ठंड महसूस हो रही है. बीते 24 घंटे में कई जिलों में दिन भर धुंध छाया रहा. दिवाली बाद ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 9:46 AM IST

पटनाः बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. इन दिनों ज्यादातर इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान शेखपुरा, छपरा, फारबिसगंज और गोपालगंज को छोड़कर सभी जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा. बिहार में सबसे अधिकतम तापमान शेखपुरा का 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, नवंबर में शबाब पर होगी सर्दी!

पारा अभी और लुढ़कने की संभावनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और कुछ हिस्सों में 30 से 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पारा अभी और लुढ़कने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी होने का अनुमान है. कई जिलों में सुबह के समय कुहासा छाया रहेगा. यानी दिवाली पर्व के बाद ठंड की शुरूआत पूरी तरह हो जाएगा.

सुबह के समय छाया रहेगा कुहासाः पटना, गया, मुजफ्फफरपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी और कटिहार समेत तमाम जिलों में ठंड ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. सुबह के समय में हिमालय की तलहटी और राज्य के पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे छाए रहने की संभावना है. राज्य के दक्षिणी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है, जबकि शेष भागों में तापमान सामान्य रहेगा. अगले कई दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

पटनाः बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. इन दिनों ज्यादातर इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान शेखपुरा, छपरा, फारबिसगंज और गोपालगंज को छोड़कर सभी जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा. बिहार में सबसे अधिकतम तापमान शेखपुरा का 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, नवंबर में शबाब पर होगी सर्दी!

पारा अभी और लुढ़कने की संभावनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और कुछ हिस्सों में 30 से 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पारा अभी और लुढ़कने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी होने का अनुमान है. कई जिलों में सुबह के समय कुहासा छाया रहेगा. यानी दिवाली पर्व के बाद ठंड की शुरूआत पूरी तरह हो जाएगा.

सुबह के समय छाया रहेगा कुहासाः पटना, गया, मुजफ्फफरपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी और कटिहार समेत तमाम जिलों में ठंड ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. सुबह के समय में हिमालय की तलहटी और राज्य के पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे छाए रहने की संभावना है. राज्य के दक्षिणी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है, जबकि शेष भागों में तापमान सामान्य रहेगा. अगले कई दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

Last Updated : Nov 11, 2023, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.