पटनाः पूरे बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. इन दिनों सभी इलाकों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. पटना गया मुजफ्फफरपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी और कटिहार समेत तमाम जिलों में ठंड ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान शेखपुरा, छपरा, फारबिसगंज और गोपालगंज को छोड़कर सभी जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, नवंबर में शबाब पर होगी सर्दी!
सुबह से समय कुहासे की संभावनाः मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिन में पारा अभी और लुढ़कने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी होने का अनुमान है. यानी दिवाली पर्व के साथ ही ठंड का आगाज भी हो जाएगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा.
-
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/1G37jQdItM
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/1G37jQdItM
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 10, 2023#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/1G37jQdItM
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 10, 2023
सबसे कम तापमान शेखपुरा का रहाः पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे कम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा का दर्ज किया गया. प्रदेश में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक जारी है. वहीं अगले 24 घंटे तक बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा और अधिकांश इलाकों में कुहासे छाए रहने की संभावना है.
रात में ठंड और दिन में मौसम समान्यः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रात में ठंड और दिन में मौसम समान्य यानी आसमान साफ रहेगा. वहीं कुछ इलाकों में सुबह के समय धुंध छाए रहेंगे और दिन में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि इन दिनों बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.