उत्तरकाशी/पटना: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत आज दिवाली के मौके पर भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पहुंचे. सीएम सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली मनाने हर्षिल और कोपांग पहुंचे. सीएम ने पहले कोपांग में तैनात आईटीबीपी की चौकी में जवानों से मुलाकात की. मिष्ठान बांट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी. उसके बाद हर्षिल में सेना के जवानों को सीएम ने दीपावली की शुभकामनाएं दी.
पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाने हर्षिल पहुंचे थे. वहीं, इस बार सीएम त्रिवेंद्र रावत सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली मनाने इंडो-चाइना बॉर्डर स्थित कोपांग और हर्षिल पहुंचे. सीएम त्रिवेंद्र हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुंचे. जहां गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और डीएम मयूर दीक्षित ने उनका का स्वागत किया. उसके बाद सीएम कोपांग में तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दीपावली
कोपांग में सीएम ने आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर उन्हें मिठाई वितरित की. सीएम ने जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उसके बाद सीएम हर्षिल में तैनात बिहार रेजिमेंट के जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे. इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सेना और आईटीबीपी से प्रदेश का बहुत ही गहरा नाता है. इसलिए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार और प्रदेशवासी सेना और आईटीबीपी के साथ हर मोर्चे पर हमकदम हैं, जिससे कि भारत माता का अभिमान बना रहे.