पटना: मंगलवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का 44वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 492.25 करोड़ की 48 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही 105.25 करोड़ की लागत से बनने वाली 5 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने सचिवालय सभागार में इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए बिहार पुल निर्माण निगम के कर्मचारियों को बधाई दी. सीएम ने उनके काम की तारीफ भी की. मौके पर बिहार राज्य पुल निर्माण के लाभांश के तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 5 लाख का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुपुर्द भी किया गया.
विभाग का काम सराहनीय-सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में जितने पुल निर्माण हुए हैं, उनकी क्वालिटी बेहतर है. पुल के रख-रखाव पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने जो भी काम किया है या कर रहे हैं, वह काफी सराहनीय है. पुल निर्माण निगम की ओर से हजारों छोटे-बड़े पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है.
'ग्रीन बिहार बनाने की दिशा में करें काम'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के समय हमने बिहार के हर कोने में महत्वपूर्ण रोड पुल का भी निरीक्षण किया था और विभागीय मीटिंग भी करवाई थी. जिससे उसका अच्छे से रखरखाव और मेंटेनेंस हो सके. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रीन बिहार बनाने के लक्ष्य को पूरा करते हुए पथ निर्माण विभाग से कहा कि रोड के दोनों तरफ पौधे लगवाएं ताकि पूरा बिहार हरा भरा दिखे.
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई जिलों के जिला अधिकारियों को काम करने के लिए पुरस्कृत भी किया है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.