ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने बुद्धा पार्क में की भगवान बुद्ध की पूजा, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद - बुद्ध पूर्णिमा 2022

बुद्ध पूर्णिमा 2022 के अवसर पर बुद्धा पार्क पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बोधि वृक्ष और भगवान बुद्ध की पूजा की. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

भगवान बुद्ध की पूजा
भगवान बुद्ध की पूजा
author img

By

Published : May 16, 2022, 12:35 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2022) के अवसर पर पटना जंक्शन के नजदीक स्थित बुद्धा पार्क पहुंचे और वहां (CM Nitish Worship At Buddha Park In Patna) पूजा अर्चना की. इस मौके पर पार्क में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. सीएम ने पार्क में मौजूद बोधि वृक्ष की पूजा की और उसके बाद उसकी परिक्रमा भी की. बता दें कि मुख्यमंत्री हर साल बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर यहां पहुंचते हैं और ध्यान लगाते हैं.

ये भी पढ़ेः आज है बुद्ध पूर्णिमा, राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं

बोधि वृक्ष और बुद्ध प्रतिमा की पूजाः इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में भी सीएम ने बोधि वृक्ष और बुद्ध प्रतिमा की पूजा अर्चना की. सीएम ने अवास में भी बोधि वृक्ष और बुद्ध की प्रतिमा लगा रखी है. वहां भी उनके साथ पूजा में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. बुद्धा स्मृति पार्क में आज सुबह से ही बुद्धम शरणम गच्छामि की ध्वनि सुनाई पड़ रही है. मुख्यमंत्री के पहुंचने पर भी यह लगातार बजता रहा.

ये भी पढ़ेंः बुद्ध पूर्णिमा लोगों ने की मां कमला की संध्या आरती, न किसी के चेहरे पर दिखा मास्क, न दिखी सोशल डिस्टेसिंग

बुद्धा स्मृति पार्क में रहती है शांतिः बता दें कि बुद्धा स्मृति पार्क बनने से पहले यहां एक जेल हुआ करती थी. लेकिन बाद में जेल यहां से शिफ्ट हो गई. तब लंबे समय तक ये खाली पड़ा रहा और उसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे बुद्धा स्मृति पार्क बनाने का फैसला लिया. बुद्धा स्मृति पार्क में बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. शहर के बीचो-बीच होने के बावजूद यहां काफी शांति रहती है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भी यहां आ चुके हैं.

वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था भगवान गौतम बुद्ध का जन्मः दरअसल सनातन धर्म में वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 16 मई 2022 यानि आज सोमवार के दिन पड़ा है. शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है. आज दोपहर 1 बजकर 18 मिनट तक विशाखा नक्षत्र भी है. दरअसल विशाखा नक्षत्र से युक्त होने के कारण ही इस पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2022) के अवसर पर पटना जंक्शन के नजदीक स्थित बुद्धा पार्क पहुंचे और वहां (CM Nitish Worship At Buddha Park In Patna) पूजा अर्चना की. इस मौके पर पार्क में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. सीएम ने पार्क में मौजूद बोधि वृक्ष की पूजा की और उसके बाद उसकी परिक्रमा भी की. बता दें कि मुख्यमंत्री हर साल बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर यहां पहुंचते हैं और ध्यान लगाते हैं.

ये भी पढ़ेः आज है बुद्ध पूर्णिमा, राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं

बोधि वृक्ष और बुद्ध प्रतिमा की पूजाः इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में भी सीएम ने बोधि वृक्ष और बुद्ध प्रतिमा की पूजा अर्चना की. सीएम ने अवास में भी बोधि वृक्ष और बुद्ध की प्रतिमा लगा रखी है. वहां भी उनके साथ पूजा में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. बुद्धा स्मृति पार्क में आज सुबह से ही बुद्धम शरणम गच्छामि की ध्वनि सुनाई पड़ रही है. मुख्यमंत्री के पहुंचने पर भी यह लगातार बजता रहा.

ये भी पढ़ेंः बुद्ध पूर्णिमा लोगों ने की मां कमला की संध्या आरती, न किसी के चेहरे पर दिखा मास्क, न दिखी सोशल डिस्टेसिंग

बुद्धा स्मृति पार्क में रहती है शांतिः बता दें कि बुद्धा स्मृति पार्क बनने से पहले यहां एक जेल हुआ करती थी. लेकिन बाद में जेल यहां से शिफ्ट हो गई. तब लंबे समय तक ये खाली पड़ा रहा और उसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे बुद्धा स्मृति पार्क बनाने का फैसला लिया. बुद्धा स्मृति पार्क में बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. शहर के बीचो-बीच होने के बावजूद यहां काफी शांति रहती है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भी यहां आ चुके हैं.

वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था भगवान गौतम बुद्ध का जन्मः दरअसल सनातन धर्म में वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 16 मई 2022 यानि आज सोमवार के दिन पड़ा है. शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है. आज दोपहर 1 बजकर 18 मिनट तक विशाखा नक्षत्र भी है. दरअसल विशाखा नक्षत्र से युक्त होने के कारण ही इस पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.