पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रविवार को राजगीर में जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) समेत कई विकास कार्यों का हवाई निरीक्षण कर पटना लौट आए हैं. राजगीर का जू सफारी नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) है. मुख्यमंत्री ने नेचर सफारी (Nature Safari) का भी पिछले दिनों उद्घाटन किया है और बिहार का पहला जू सफारी राजगीर में बनकर तैयार हो चुका है.
ये भी पढे़ं- ग्लास स्काई वॉक का CM ने किया निरीक्षण, कहा- पर्यटन हब बनेगा राजगीर
सीएम नीतीश का काफिला पौने तीन बजे राजगीर पहुंचा. इस दौरान वे राजगीर के कन्वेंशन सेंटर गए. जहां उन्होंने राजगीर में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. राजगीर में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी परियोजना गंगा जल उद्वह योजना, ज़ू सफारी और नेचर सफारी के संदर्भ में विचार विमर्श करने के बाद राजगीर हॉकी मैदान में पहुंचे जहां से विकास योजनाओं का हवाई सर्वेक्षण किया.
ये भी पढे़ं- राजगीरः नेचर सफारी का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, कहा- आकर्षित होंगे पर्यटक
तकरीबन आधा घंटे तक हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए. इससे पहले सीएम नीतीश के राजगीर आने को लेकर दोपहर से ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों में गहमागहमी का माहौल देखा गया. अफसर ये कयास लगाते रहे कि सीएम किस ओर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार का पहला जू सफारी, कर सकेंगे खूंखार जंगली जानवरों का दीदार
सीएम के ज़ू सफारी व घोड़ाकटोरा जाने की संभावना को लेकर तैयारी प्रशासन ने कर रखी थी. सामान्य प्रशासन शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी ट्रैफिक कंट्रोल करते दिखे. हालाकि सीएम के हवाई सर्वेक्षण से प्रशासन पर दबाव कम हो गया.
ज़ू सफारी में बटरफ्लाई पार्क, थ्री-डी और ओपेन एयर थियेटर भी रहेगा, जिसका लाभ पर्यटक उठाएंगे. पिछले दिनों जू सफारी में बाघ को भी लाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री ने देश के पहले शीशे वाले ब्रिज का भी उद्घाटन किया था.राजगीर में बिहार के पहले जू सफारी का निर्माण 17 जनवरी 2017 से हो रहा है और अब ये बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. 472 एकड़ क्षेत्रफल में 176 करोड़ 18 लाख की लागत से जू सफारी तैयार हुआ है. इसमें हिरण, भालू, तेंदुआ, बाघ और शेर को लोग खुले में घूमते हुए देख सकेंगे.
बता दें कि राजगीर जू सफारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. राजगीर में अब जल्द ही पर्यटक खुले में घूमते शेर, भालू, बाघ और चीता सहित अन्य जानवरों को बंद गाड़ी में बैठकर देख सकेंगे. राजगीर के स्वर्णगिरि और वैभवगिरि पर्वत के बीच 472 एकड़ क्षेत्रफल में जू सफारी बनकर तैयार हुआ है. यहां जानवरों के अनुसार पांच अलग-अलग सफारी बनायी गयी हैं. इनमें शाकाहारी जानवरों के लिए सफारी, भालू सफारी, चीता, बाघ और शेर सफारी शामिल हैं.