पटनाः लोजपा के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी (1St Death Anniversary) पटना में मनाई जा रही है. तमाम बड़े नेता दिवंगत पासवान को इस मौके पर श्रद्धांजलि (Tribute) दे रहे हैं. दोपहर एक बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी है.
इसे भी पढ़ें- रामविलास पासवान की बरखी में पहुंचे राज्यपाल, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को निमंत्रण देने के लिए उनसे वक्त मांगा था, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें वक्त नहीं मिला. इसके बाद भी वे लगातार मीडिया के माध्यम से नीतीश कुमार को निमंत्रण देते रहे. खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं.
हालांकि, आज भी जब चिराग पासवान से सीएम नीतीश कुमार के आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं चिराग ने आगे कहा कि यह वैसा मौका है जब हमें राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ आना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- रामविलास की बरखी पर एकजुट हुआ पासवान परिवार, चिराग के बुलावे पर आए पारस
बता दें कि पटना के एसकेपुरी स्थित चिराग पासवान के आवास पर रामविलास पासवान की बरसी मनाई जा रही है. राज्य के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी है. चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस ने भी रामविलास पासवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूरा पासवान परिवार इस मौके पर एकजुट दिख रहा है. हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. वे लोजपा संस्थापक को याद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रामविलास की बरखी पर पीएम का पत्र, चिट्ठी पढ़ भावुक हुए 'मोदी के हनुमान'