पटना: बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) के बढ़ते मामलों और पहला ओमीक्रोन (Omicron Case Found In Patna) का केस सामने आने के बाद सीएम नीतीश बैठक कर जरूरी कदम उठाने की तैयारी में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्चों के स्कूल को लेकर कहा कि, हम लोगों के यहां अभी इतनी स्थिति खराब नहीं हुई है. समीक्षा कर इस पर आगे फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार में मिला ओमीक्रोन का पहला केस, पटना का युवक हुआ संक्रमित
बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बच्चों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में बच्चों के स्कूल को लेकर लगातार चिंता बढ़ रही है. पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि, इस पर हम समीक्षा करेंगे.
"तमाम चीजों पर समीक्षा करेंगे. कुछ दिन के अंदर सारा कुछ का आकलन करेंगे. हमारे यहां स्थिति अभी उतनी खराब नहीं है. अभी के हालात को देखते हुए आगे कब क्या निर्णय लेना है सब तय होगा".- नीतीश कुमार,सीएम, बिहार
यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर उड़ रही कोरोना की धज्जियां, एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन बेखबर
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में ओमीक्रोन (CM Nitish Kumar On First Omicron Case In Bihar) का पहला केस मिलने पर सीएम नीतीश ने चिंता जताते हुए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, बिहार में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. जांच की व्यवस्था बिहार में ही हो दिल्ली सैंपल न भेजना पड़े इसके लिए एक बैठक की जाएगी. बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Omicron के बाद एक और नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, जानिए 'डेलमाइक्रोन' के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट
दरअसल, ओमीक्रोन मरीज की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह द्वारा की गयी है. इसकी जानकारी पटना जिलाधिकारी को भी दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि किदवईपुरी का रहने वाला यह युवक विदेश से आए हुआ अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था. इसका भाई दिल्ली में क्वारंटीन है. ओमीक्रोन का लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उसे क्वारंटीन कर दिया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस व्यक्ति में ओमिक्रॉन पाया गया है वह फिलहाल बिहार में नहीं है. संक्रमित व्यक्ति से पटना सिविल सर्जन कार्यालय की स्पेशल टीम ने फोन पर बातचीत की है. संक्रमित व्यक्ति ने बताया है कि, वह बिहार आया ही नहीं है. हालांकि उसका पता पटना के किदवईपुरी इलाके का है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP