ETV Bharat / state

25 सितंबर को दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, ये है वजह - बिहार में उग्रवाद प्रभावित जिला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 सितंबर को दिल्ली के जाएंगे. जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 10:04 AM IST

पटना: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उग्रवाद प्रभावित राज्यों (Insurgency Affected State) के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेने दिल्ली जाएंगे. मुख्यमंत्रियों की बैठक 26 सितंबर को होनी है. यह बैठक केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 सितंबर को दिल्ली जाएंगे. जहां वे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: पथ निर्माण विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे नीतीश, 5 घंटे के लक्ष्य पर हुए काम की लेंगे रिपोर्ट

बता दें कि 26 सितंबर को बिहार सहित उग्रवाद प्रभावित सभी राज्यों की दिल्ली में बैठक आयोजित की गई है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल होंगे. बताते चलें कि बिहार के कई जिले उग्रवाद प्रभावित (Insurgency Affected Areas In Bihar) हैं.

ये भी पढ़ें: आज शाम बिहार कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला

उग्रवाद प्रभावित इलाकों के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चल रही है. उन्हें मुख्यधारा में लाने की कोशिश भी की जा रही है. वहीं उग्रवाद के नियंत्रण के लिए भी कार्रवाई की जा रही है. आगे की रणनीति के लिए बैठक में चर्चा की जाएगी.


बिहार में 16 जिले नक्सल उग्रवाद से प्रभावित थी. लेकिन अब यह संख्या घटकर 10 हो गई है. अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा जिला को नक्सल उग्रवाद से मुक्त कर दिया गया है. लेकिन जमुई, गया, लखीसराय, औरंगाबाद जैसे जिले अत्यधिक उग्रवाद प्रभावित जिलों में से एक हैं. ऐसे देश के 8 राज्यों के 25 जिलों को अत्यधिक नक्सलवाद प्रभावित जिलों की सूची में रखा गया है.

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में केंद्र सरकार उग्रवाद से निपटने के साथ उन्हें मुख्यधारा में लाने की योजना पर चर्चा करेगी. जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही पार्टी के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं. आशंका जताई जा रही है कि यूपी चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

पटना: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उग्रवाद प्रभावित राज्यों (Insurgency Affected State) के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेने दिल्ली जाएंगे. मुख्यमंत्रियों की बैठक 26 सितंबर को होनी है. यह बैठक केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 सितंबर को दिल्ली जाएंगे. जहां वे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: पथ निर्माण विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे नीतीश, 5 घंटे के लक्ष्य पर हुए काम की लेंगे रिपोर्ट

बता दें कि 26 सितंबर को बिहार सहित उग्रवाद प्रभावित सभी राज्यों की दिल्ली में बैठक आयोजित की गई है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल होंगे. बताते चलें कि बिहार के कई जिले उग्रवाद प्रभावित (Insurgency Affected Areas In Bihar) हैं.

ये भी पढ़ें: आज शाम बिहार कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला

उग्रवाद प्रभावित इलाकों के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चल रही है. उन्हें मुख्यधारा में लाने की कोशिश भी की जा रही है. वहीं उग्रवाद के नियंत्रण के लिए भी कार्रवाई की जा रही है. आगे की रणनीति के लिए बैठक में चर्चा की जाएगी.


बिहार में 16 जिले नक्सल उग्रवाद से प्रभावित थी. लेकिन अब यह संख्या घटकर 10 हो गई है. अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा जिला को नक्सल उग्रवाद से मुक्त कर दिया गया है. लेकिन जमुई, गया, लखीसराय, औरंगाबाद जैसे जिले अत्यधिक उग्रवाद प्रभावित जिलों में से एक हैं. ऐसे देश के 8 राज्यों के 25 जिलों को अत्यधिक नक्सलवाद प्रभावित जिलों की सूची में रखा गया है.

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में केंद्र सरकार उग्रवाद से निपटने के साथ उन्हें मुख्यधारा में लाने की योजना पर चर्चा करेगी. जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही पार्टी के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं. आशंका जताई जा रही है कि यूपी चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.