ETV Bharat / state

29 ITI संस्थान को मिलेगा नया भवन, गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन - cm nitish will Inaugurate new buildings of ITI Institutes

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) गुरुवार को प्रदेश में 29 आईटीआई संस्थान का उद्धाटन करेंगे. युवाओं को कुशल बनाने के लिए श्रम संसाधन विभाग की ओर से पहल की गई. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को इन आईआईटी संस्थानों से काफी फायदा मिलेगा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

29 ITI संस्थान को मिलेगा नया भवन
29 ITI संस्थान को मिलेगा नया भवन
author img

By

Published : May 4, 2022, 11:03 PM IST

पटना: बिहार में युवाओं को कुशल बनाने और उनके विकास के लिए गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार सूबे में 29 आईटीआई संस्थान के नए भवन का उद्धाटन (cm nitish will Inaugurate new buildings of ITI Institutes) करेंगे. श्रम संसाधन विभाग की ओर इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. मंत्री जिवेश कुमार (Minister Jivesh Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले युवाओं के विकास में कौशल का होना आवश्यक होता है. जिसको पटल पर लाने के लिए श्रम संसाधन विभाग संकल्पित है. जिससे प्रदेश के युवा अपने कौशल का विकास कर अपने लिए रोजगार और स्वरोजगार का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार ने कर दिखाया, देश के पहले ग्रीनफिल्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

बिहार में 29 ITI संस्थान के नए भवन का उद्धाटन: मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि आईटीआई संस्थान से प्रशिक्षित युवकों को देश और विदेश में असानी से काम मिल सकेगा. इसी उदेश्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. सभी जिलों के आई.टी.आई. में समुचित सुविधा के साथ सम्पूर्ण तकनिकी यंत्रों की व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार यानि 5 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न जिलों के 29 आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों के नवनिर्मित भवनों और छात्रावास का उद्घाटन करेंगे.


पटना समेत कई जिलों में युवाओं को मिलेगा लाभ: बता दें कि बक्सर में सात निश्चय योजना के तहत डुमरांव अनुमंडल में कुल 1954 लाख रूपये से निर्मित, नवस्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डुमरांव के भवन का उद्घाटन किया जाएगा, सुपौल में कुल 1939 लाख रूपये से निर्मित,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज भवन का उद्घाटन, बांका में 1710.00 लाख रूपये से निर्मित, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ कैन्टीन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग कार्य का उद्घाटन किया जाएगा. गोपालगंज में कुल 1898.00 लाख रूपये से निर्मित नवस्थापित महिला आईटीआई के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल कैन्टीन, प्राचार्य और उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग कार्य का उद्घाटन किया जाएगा.

  • अररिया में 1888 लाख रूपये से निर्मित में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अररिया का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • कुल 1824.00 लाख रूपये से निर्मित, खगड़िया में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोगड़ी, खगड़िया का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • खगड़िया जिले में कुल 1824.00 लाख रूपये से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खगड़िया का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • भागलपुर जिले में सात निश्चय योजना के तहत कुल 1792.00 लाख रूपये से निर्मित नवस्थापित आईटीआई, नवगछिया, भागलपुर के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल कैन्टीन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1775.00 लाख रूपये से निर्मित, आरा जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिहियां, भोजपुर का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1758.00 लाख रूपये से निर्मित, बेगूसराय जिले में सात निश्चय के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया, बेगूसराय के निर्माण कार्य का उद्घाटन
  • 1682.00 लाख रूपये से निर्मित, दरभंगा जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विरौल, दरभंगा के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1680.00 लाख रूपये से निर्मित, गोपालगंज जिले में हथुआ के अरना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का उद्घाटन
  • 1618.00 लाख रूपये से निर्मित, मधुबनी जिलान्तर्गत प्रखंड लदनियाँ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जयनगर के निर्माण कार्य का उद्घाटन
  • 1606.00 लाख रूपये से निर्मित, पूर्वी चंपारण जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चकिया (केसरिया) के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1592.00 लाख रूपये से निर्मित, पश्चिमी चंपारण जिले में सात निश्चय के तहत महिला आ0टी0आई0, बेतिया के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1542.00 लाख रूपये से निर्मित, समस्तीपुर जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1517.00 लाख रूपये से निर्मित, सहरसा जिले में सात निश्चय के तहत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहरसा के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1950.00 लाख रूपये से निर्मित, सहरसा जिले में जिलान्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1792.00 लाख रूपये से निर्मित, भागलपुर जिले के नवगछिया में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1510.00 लाख रूपये से निर्मित, मधुबनी जिलान्तर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1426.00 लाख रूपये से निर्मित, नवादा जिले में महिला आौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1313.00 लाख रूपये से निर्मित, सीतामढ़ी जिले में पूर्व में स्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीतामढ़ी में नये प्रशासनिक एवं कर्मशाला भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1222.00 लाख रूपये से निर्मित, बांका जिलान्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रखंड बौंसी, कुडरां पंचायत, बांका के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
  • 498.00 लाख रूपये से निर्मित, शेखपुरा जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा के परिसर में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 491.00 लाख रूपये से निर्मित, जहानाबाद जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जहानाबाद के परिसर में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 489.00 लाख रूपये से निर्मित, नालन्दा जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हिलसा के परिसर में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 480.00 लाख रूपये से निर्मित, अरवल जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (शिवनगर), अरवल में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 475.00 लाख रूपये से निर्मित, गया जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महकार, गया में 100 शैययावाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 473.00 लाख रूपये से निर्मित, मुंगेर जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तारापुर के परिसर में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन का निर्माण कार्य

ये भी पढ़ें: बोधगया में अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

6 आईटीआई का सीएम करेंगे शिलान्यास: 6 आईटीआई का शिलान्यास का भी सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को करेंगे समस्तीपुर में नवस्थपित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दलसिंहसराय में 2303.98 लाख रूपये से निर्मित होने वाले प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल, कैंटिन ब्लॉक, प्राचार्य आवास, उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, पहुंच पथ, स्थल विकास, फर्नीचर एवं फनिर्शिंग कार्य का शिलान्यास करेंगे. पटना में 2642.33 लाख रूपये से निर्मित होने आईटीआई पटना सिटी का शिलान्यास होगा. पटना में 1597लाख रूपये से निर्मित होने वाले दानापुर, आईटीआई, पन्हारा, नौबतपुर, पटना का शिलान्यास. नवादा जिले में कुल 1377 लाख रुपये से निर्मित होने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौवाकोल का शिलान्यास. वैशाली में 1510 लाख रूपये से निर्मित किये जाने वाले हाजीपुर बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास. समस्तीपुर जिले में 268.64 लाख रूपये से निर्मित किये जाने वाले महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर के परिसर में 50 शैयया वाले महिला छात्रावास का शिलान्यास किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में युवाओं को कुशल बनाने और उनके विकास के लिए गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार सूबे में 29 आईटीआई संस्थान के नए भवन का उद्धाटन (cm nitish will Inaugurate new buildings of ITI Institutes) करेंगे. श्रम संसाधन विभाग की ओर इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. मंत्री जिवेश कुमार (Minister Jivesh Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले युवाओं के विकास में कौशल का होना आवश्यक होता है. जिसको पटल पर लाने के लिए श्रम संसाधन विभाग संकल्पित है. जिससे प्रदेश के युवा अपने कौशल का विकास कर अपने लिए रोजगार और स्वरोजगार का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार ने कर दिखाया, देश के पहले ग्रीनफिल्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

बिहार में 29 ITI संस्थान के नए भवन का उद्धाटन: मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि आईटीआई संस्थान से प्रशिक्षित युवकों को देश और विदेश में असानी से काम मिल सकेगा. इसी उदेश्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. सभी जिलों के आई.टी.आई. में समुचित सुविधा के साथ सम्पूर्ण तकनिकी यंत्रों की व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार यानि 5 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न जिलों के 29 आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों के नवनिर्मित भवनों और छात्रावास का उद्घाटन करेंगे.


पटना समेत कई जिलों में युवाओं को मिलेगा लाभ: बता दें कि बक्सर में सात निश्चय योजना के तहत डुमरांव अनुमंडल में कुल 1954 लाख रूपये से निर्मित, नवस्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डुमरांव के भवन का उद्घाटन किया जाएगा, सुपौल में कुल 1939 लाख रूपये से निर्मित,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज भवन का उद्घाटन, बांका में 1710.00 लाख रूपये से निर्मित, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ कैन्टीन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग कार्य का उद्घाटन किया जाएगा. गोपालगंज में कुल 1898.00 लाख रूपये से निर्मित नवस्थापित महिला आईटीआई के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल कैन्टीन, प्राचार्य और उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग कार्य का उद्घाटन किया जाएगा.

  • अररिया में 1888 लाख रूपये से निर्मित में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अररिया का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • कुल 1824.00 लाख रूपये से निर्मित, खगड़िया में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोगड़ी, खगड़िया का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • खगड़िया जिले में कुल 1824.00 लाख रूपये से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खगड़िया का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • भागलपुर जिले में सात निश्चय योजना के तहत कुल 1792.00 लाख रूपये से निर्मित नवस्थापित आईटीआई, नवगछिया, भागलपुर के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल कैन्टीन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1775.00 लाख रूपये से निर्मित, आरा जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिहियां, भोजपुर का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1758.00 लाख रूपये से निर्मित, बेगूसराय जिले में सात निश्चय के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया, बेगूसराय के निर्माण कार्य का उद्घाटन
  • 1682.00 लाख रूपये से निर्मित, दरभंगा जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विरौल, दरभंगा के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1680.00 लाख रूपये से निर्मित, गोपालगंज जिले में हथुआ के अरना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का उद्घाटन
  • 1618.00 लाख रूपये से निर्मित, मधुबनी जिलान्तर्गत प्रखंड लदनियाँ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जयनगर के निर्माण कार्य का उद्घाटन
  • 1606.00 लाख रूपये से निर्मित, पूर्वी चंपारण जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चकिया (केसरिया) के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1592.00 लाख रूपये से निर्मित, पश्चिमी चंपारण जिले में सात निश्चय के तहत महिला आ0टी0आई0, बेतिया के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1542.00 लाख रूपये से निर्मित, समस्तीपुर जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1517.00 लाख रूपये से निर्मित, सहरसा जिले में सात निश्चय के तहत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहरसा के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1950.00 लाख रूपये से निर्मित, सहरसा जिले में जिलान्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1792.00 लाख रूपये से निर्मित, भागलपुर जिले के नवगछिया में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1510.00 लाख रूपये से निर्मित, मधुबनी जिलान्तर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1426.00 लाख रूपये से निर्मित, नवादा जिले में महिला आौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1313.00 लाख रूपये से निर्मित, सीतामढ़ी जिले में पूर्व में स्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीतामढ़ी में नये प्रशासनिक एवं कर्मशाला भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 1222.00 लाख रूपये से निर्मित, बांका जिलान्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रखंड बौंसी, कुडरां पंचायत, बांका के निर्माण कार्य का उद्घाटन।
  • 498.00 लाख रूपये से निर्मित, शेखपुरा जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा के परिसर में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 491.00 लाख रूपये से निर्मित, जहानाबाद जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जहानाबाद के परिसर में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 489.00 लाख रूपये से निर्मित, नालन्दा जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हिलसा के परिसर में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 480.00 लाख रूपये से निर्मित, अरवल जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (शिवनगर), अरवल में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 475.00 लाख रूपये से निर्मित, गया जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महकार, गया में 100 शैययावाले पुरूष छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन.
  • 473.00 लाख रूपये से निर्मित, मुंगेर जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तारापुर के परिसर में 100 शैयया वाले पुरूष छात्रावास भवन का निर्माण कार्य

ये भी पढ़ें: बोधगया में अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

6 आईटीआई का सीएम करेंगे शिलान्यास: 6 आईटीआई का शिलान्यास का भी सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को करेंगे समस्तीपुर में नवस्थपित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दलसिंहसराय में 2303.98 लाख रूपये से निर्मित होने वाले प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल, कैंटिन ब्लॉक, प्राचार्य आवास, उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, पहुंच पथ, स्थल विकास, फर्नीचर एवं फनिर्शिंग कार्य का शिलान्यास करेंगे. पटना में 2642.33 लाख रूपये से निर्मित होने आईटीआई पटना सिटी का शिलान्यास होगा. पटना में 1597लाख रूपये से निर्मित होने वाले दानापुर, आईटीआई, पन्हारा, नौबतपुर, पटना का शिलान्यास. नवादा जिले में कुल 1377 लाख रुपये से निर्मित होने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौवाकोल का शिलान्यास. वैशाली में 1510 लाख रूपये से निर्मित किये जाने वाले हाजीपुर बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास. समस्तीपुर जिले में 268.64 लाख रूपये से निर्मित किये जाने वाले महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर के परिसर में 50 शैयया वाले महिला छात्रावास का शिलान्यास किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.