पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. पार्टी संगठन को धारदार बनाने में भी लगे हैं. पहले सांसदों और विधायकों से एक-एक कर मुलाकात की थी और उनसे फीडबैक लिया था. अब जदयू के सभी जिला और प्रखंड अध्यक्षों सभी जिला और विधानसभा प्रभारी से 11 और 12 सितंबर को फीडबैक लेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव के आवास पर RJD की अहम बैठक, सभी विधायक मौजूद.. लोकसभा चुनाव पर मंथन
11 और 12 सितंबर को जदयू की बैठकः जदयू की ओर से बुलाई गई इस बैठक को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है यह रूटीन बैठक है, लेकिन 2024 चुनाव को लेकर हम लोगों की तैयारी लगातार चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास पर पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक कर 2024 चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे. 11 और 12 सितंबर को दो दिनों तक जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी से मुख्यमंत्री की यह मीटिंग चलेगी.
जदयू संगठन के कई मुद्दों पर भी होगी चर्चाः ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उसमें हम लोग काम कर रहे हैं. इसमें सभी जिलों के 243 जिलाध्यक्ष, विधानसभा के प्रभारी और 534 प्रखंड अध्यक्ष शामिल होंगे. चुनाव के साथ संगठन के भी कुछ मुद्दे हैं. उस पर भी बैठक में मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे. इसमें सभी जिलों के जिला अध्यक्ष 243 विधानसभा के प्रभारी और 534 प्रखंड अध्यक्ष शामिल है.
"यह कोई नई बात नहीं है, हमारे नेता तो लगातार पार्टी नेताओं से मिलते रहे हैं. 11 सितंबर को सभी जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और 12 सितंबर को सभी विधानसभा प्रभारी से मुलाकात करेंगे. संगठन को धारदार बनाने के लिए उन्हें टिप्स भी देंगे. 2024 के लिए जब चुनाव की घोषणा होगी तो इंडिया गठबंधन की तहत बीजेपी को सभी सीटों पर हराएंगे."-श्रवण कुमार ग्रामीण विकास मंत्री
सीएम आवास पर 2024 को लेकर बनेगी रणनीतिः मुख्यमंत्री लंबे अरसे बाद जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और प्रखंड अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री पहले पार्टी कार्यालय में ही पार्टी के नेताओं से मुलाकात करते रहे हैं, लेकिन पिछले कई महीनों से पार्टी में यह मुलाकात का कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री आवास में ही मुख्यमंत्री पहले सांसदों और विधायकों से मिल चुके हैं और अब इस कड़ी में प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के नेताओं और विधानसभा प्रभारी से रूबरू होकर 2024 के लिये उन्हें दिशा निर्देश देंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे.
"मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय में या फिर मुख्यमंत्री आवास में इस तरह की बैठक करते रहते हैं चुनाव के लिए तो हम लोग तैयारी कर ही रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास में होने वाली दो दिनों की बैठक के लिए तैयारी पूरी हो गई है. 700 से 800 नेताओं को इस बैठक में बुलाया गया है. जदयू संगठन से जुड़े हुए मुख्यालय के नेताओं को इस बैठक के लिए पूरे आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है." -संजय गांधी, जदयू एमएलसी