पटना: नीतीश सरकार ने बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 5 मई को लॉकडाउन लगाया था. 8 जून तक यह लॉकडाउन है. लेकिन अब सूत्रों की मानें तो सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी. जिसमें कई तरह के प्रतिबंधों के साथ अनलॉक का फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश का बड़ा ऐलान, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह
सख्ती बरतने की मांग
बिहार में अभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 बजे से 2 बजे तक है. तो इसमें सरकार छूट दे सकती है. फिलहाल अल्टरनेट दिन पर दुकानें खुल रही हैं. ऐसे में आईएमए ने भी सरकार से बहुत ढील देने का आग्रह नहीं किया है. शादी-ब्याह सहित अन्य कार्यक्रमों में सख्ती बरतने की मांग भी की है.
ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ा
इसके साथ रिकवरी रेट भी अब 97% से अधिक हो चुका है. ऐसे में जब बिहार के सभी जिलों में 100 से कम संक्रमित मिल रहे हैं और कई जिले में तो संख्या अब नगण्य पर पहुंच गया है तो, सरकार लोगों को कई तरह की छूट अब दे सकती है. हालांकि तीसरे वेब की आशंका को देखते हुये सरकार फूंक-फूंक कर कदम फिलहाल बढ़ाएगी. साथ ही ब्लैक फंगस का भी खतरा बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- टुन्ना पांडेय के समर्थन में आये RJD विधायक, कहा- खुद अश्लील हरकत करने वाले दूसरों पर लांछन लगाना बंद करें
8 जून तक बिहार में लॉकडाउन
सोमवार को होने वाली बैठक पर सबकी नजर है. लॉकडाउन फिलहाल 8 जून तक है. सरकार के पास फैसला लेने के लिए 2 दिनों का वक्त है. लॉकडाउन समाप्त होने से 1 दिन पहले सरकार लगातार फैसला लेती रही है.