ETV Bharat / state

राष्ट्रपति चुनाव के बहाने बीजेपी से बढ़ रही चिराग पासवान की नजदीकियां, CM नीतीश असहज! - etv news

चिराग पासवान ने राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में एनडीए उम्मीदवार झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu President Candidate) को समर्थन करने का ऐलान किया है. चिराग ने इस फैसले को दलगत राजनीति से ऊपर बताया है. चिराग की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को असहज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Chirag Paswan Closeness With BJP
Chirag Paswan Closeness With BJP
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 6:08 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan Closeness With BJP) ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू और एनडीए के पक्ष में समर्थन करने का निर्णय लिया है. दरअसल चिराग पासवान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि वह विपक्ष और NDA के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.

पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू को मिला चिराग पासवान का साथ, LJPR चीफ ने किया समर्थन का ऐलान

चिराग का NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान: उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वजह से द्रोपदी मुर्मू को समर्थन करने का फैसला नहीं लिया है बल्कि आदिवासी समाज से आने वाली एक महिला द्रोपदी मुर्मू का उन्होंने समर्थन किया है, जिनका व्यक्तित्व बेहद खास है. नीतीश की आंखों की किरकिरी चिराग पासवान की नजदीकियां राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच बढ़ती दिख रही है. जिससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) असहज महसूस कर सकते हैं.

बोले चिराग- 'नीति आधारित लेते हैं फैसले': चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी हमेशा नीति आधारित फैसला लेती है. लोक जनशक्ति पार्टी जब एनडीए में साथ में थी तब एनडीए द्वारा लाई गई नोटबंदी, भूमि अधिग्रहण बिल, अनुसूचित जनजाति एक्ट में भी बदलाव को लेकर विरोध किया गया था. इसके अलावा कई बार हम लोग विपक्ष में रहने के बावजूद भी विपक्ष द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन कर चुके हैं. जैसे बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून का लोक जनशक्ति पार्टी ने सपोर्ट किया था. अभी जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास विरोध कर रही है.

"ऐसा नहीं होता है कि किसी एक मुद्दे पर किसी का समर्थन करने से दूरियां यी नजदीकियां बढ़ती हैं. जाति जनगणना के मुद्दे पर मैंने खुद नीतीश कुमार का समर्थन किया है. इसका मतलब यह नहीं है कि जदयू और लोजपा में नजदीकियां बढ़ गई हैं."-चिराग पासवान, जमुई सांसद

सीएम नीतीश असहज!: रक्षा मंत्री ने चिराग पासवान को फोन कर कहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि चिराग एनडीए में ही रहें. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुदको महसूस कर सकते हैं क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार लोक जनशक्ति पार्टी बिहार सरकार और खासकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. लोजपा द्वारा यह भी कहा गया था कि लोजपा को दो भागों में बांटने में जदयू की हम भूमिका रही है.

'BJP आज भी LJPR को NDA का हिस्सा मानती है': चिराग पासवान ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी आज भी उन्हें एनडीए का हिस्सा मानती है लेकिन चिराग पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी आज अकेले चलो की नीति पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जुटी हुई है और आगे भी सही समय पर गठबंधन को लेकर फैसला लिया जाएगा.



पढ़ें- राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान को किया फोन, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मांगा समर्थन



पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan Closeness With BJP) ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू और एनडीए के पक्ष में समर्थन करने का निर्णय लिया है. दरअसल चिराग पासवान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि वह विपक्ष और NDA के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.

पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू को मिला चिराग पासवान का साथ, LJPR चीफ ने किया समर्थन का ऐलान

चिराग का NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान: उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वजह से द्रोपदी मुर्मू को समर्थन करने का फैसला नहीं लिया है बल्कि आदिवासी समाज से आने वाली एक महिला द्रोपदी मुर्मू का उन्होंने समर्थन किया है, जिनका व्यक्तित्व बेहद खास है. नीतीश की आंखों की किरकिरी चिराग पासवान की नजदीकियां राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच बढ़ती दिख रही है. जिससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) असहज महसूस कर सकते हैं.

बोले चिराग- 'नीति आधारित लेते हैं फैसले': चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी हमेशा नीति आधारित फैसला लेती है. लोक जनशक्ति पार्टी जब एनडीए में साथ में थी तब एनडीए द्वारा लाई गई नोटबंदी, भूमि अधिग्रहण बिल, अनुसूचित जनजाति एक्ट में भी बदलाव को लेकर विरोध किया गया था. इसके अलावा कई बार हम लोग विपक्ष में रहने के बावजूद भी विपक्ष द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन कर चुके हैं. जैसे बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून का लोक जनशक्ति पार्टी ने सपोर्ट किया था. अभी जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास विरोध कर रही है.

"ऐसा नहीं होता है कि किसी एक मुद्दे पर किसी का समर्थन करने से दूरियां यी नजदीकियां बढ़ती हैं. जाति जनगणना के मुद्दे पर मैंने खुद नीतीश कुमार का समर्थन किया है. इसका मतलब यह नहीं है कि जदयू और लोजपा में नजदीकियां बढ़ गई हैं."-चिराग पासवान, जमुई सांसद

सीएम नीतीश असहज!: रक्षा मंत्री ने चिराग पासवान को फोन कर कहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि चिराग एनडीए में ही रहें. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुदको महसूस कर सकते हैं क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार लोक जनशक्ति पार्टी बिहार सरकार और खासकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. लोजपा द्वारा यह भी कहा गया था कि लोजपा को दो भागों में बांटने में जदयू की हम भूमिका रही है.

'BJP आज भी LJPR को NDA का हिस्सा मानती है': चिराग पासवान ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी आज भी उन्हें एनडीए का हिस्सा मानती है लेकिन चिराग पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी आज अकेले चलो की नीति पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जुटी हुई है और आगे भी सही समय पर गठबंधन को लेकर फैसला लिया जाएगा.



पढ़ें- राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान को किया फोन, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मांगा समर्थन



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.