पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडियन रोड कांग्रेस के कार्यक्रम से बाहर निकलते हुए बड़ा बयान दिया है. दरअसल, बिहार में एनआरसी लागू करने के सवाल पर सीएम ने साफ कहा कि प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होगा. एनआरसी को लेकर लगातार विपक्ष हमलावर है.
हालांकि, जदयू ने पहले से ही कह रखा है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. अब मुख्यमंत्री ने भी इसके साफ संकेत दिए हैं. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार पटना के बापू सभागार में इंडियन रोड कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने किया IRC का उद्घाटन, 28 राज्यों के 1400 डेलीगेट्स हुए शामिल
मीडियाकर्मियों ने किया सवाल
कार्यक्रम के समापन के बाद जब निकलने लगे तो मीडियाकर्मियों ने उनसे एनआरसी के मुद्दे पर बिहार सरकार और जदयू का रुख पूछा. मुख्यमंत्री ने चलते-चलते केवल इतना ही कहा कि काहे को लागू होगा बिहार में एनआरसी, बिल्कुल नहीं होगा. बहरहाल, जेडीयू बीजेपी का सहयोगी दल है और बीजेपी हर हाल में एनआरसी लागू करने की बात कह रही है.